/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/new-poster-1-38-2025-12-06-18-03-08.png)
bigg boss
Bigg Boss 19 Grand Finale: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कल यानी 7 दिसंबर 2025 को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। ‘बिग बॉस 19’ के टॉप 5 फाइनलिस्ट प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल सीजन की चमचमाती ट्रॉफी जीतने की उम्मीद में संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं।
फाइनल से ठीक पहले ग्वालियर की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल ने वोट अपील का ऐसा तरीका अपनाया है, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वो क्या है? आइए जानते हैं।
दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशनों पर छाईं तान्या मित्तल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/taniya-2025-12-06-17-50-53.jpeg)
फिनाले में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। इसी बीच तान्या की टीम ने वोट अपील के लिए दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 75 स्टेशनों को चुना है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशनों के डिजिटल डिस्प्ले पर तान्या के पोस्टर, कटआउट्स और ‘Vote Now’ वाले ग्राफिक्स है। यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर मजाक में कह रहे हैं 'दिल्ली मेट्रो नहीं, आज तो तान्या मेट्रो हो गई है।' कुछ यूजर्स इसे अब तक की 'सबसे बोल्ड और क्रिएटिव वोटिंग स्ट्रेटजी' बता रहे हैं।
तान्या की मार्केटिंग हुई वायरल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/tanya-mittal-2025-12-06-17-52-40.webp)
सोशल मीडिया पर तान्या की रणनीति की खूब चर्चा हो रही है। एक यूजर ने कहा इतना बड़ा प्रमोशन तो बिग बॉस में पहली बार देखा है। एक और टिप्पणी आई कि तान्या मित्तल पूरी दिल्ली मेट्रो पर छा गई हैं। यह कमाल की मार्केटिंग है।
वोटिंग ट्रेंड: कौन है आगे?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/bigg-boss-19-top-contestant-2025-12-06-17-53-35.webp)
6 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के ‘बिग बॉस वोट डॉट इन’ के आंकड़ों के अनुसार
1 – प्रणित मोरे
2 – गौरव खन्ना
3 – फरहाना भट्ट
4 – तान्या मित्तल
5 – अमाल मलिक
तान्या इस समय चौथे नंबर पर हैं, जबकि प्रणित और गौरव में कड़ी टक्कर चल रही है। हालांकि, ये सिर्फ ट्रेंड हैं असली नतीजे फिनाले में सामने आएंगे।
फिनाले से पहले बढ़ी हलचल
तान्या बिग बॉस के पहले ही दिन से चर्चा में रही हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के नाते उनके बयान, पर्सनालिटी और स्टाइल ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। अब, वोटिंग के अंतिम दौर में दिल्ली मेट्रो की यह आक्रामक कैंपेनिंग उनकी जीत की संभावनाओं को कितना बढ़ाती है यह देखना दिलचस्प होगा। फिनाले आज रात होने वाला है, और हर कंटेस्टेंट के समर्थक जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। तान्या का यह अनोखा प्रमोशन क्या इतिहास बनाएगा या नहीं इसका फैसला अब दर्शकों के वोट तय करेंगे।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी, जानें क्या है आज के ताजा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें