Advertisment

Indigo Flights Status Live Update: स्पाइसजेट ने 6 दिसंबर के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर बढ़ाई उड़ानें

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में बीते कई दिनों से लगातार आ रही भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया। डेली सैकड़ों की संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। इसे लेकर आज का क्या-क्या ताजा अपडेट है।

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
Indigo Flights Cancle Schedule

Indigo Flight: इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों की भीड़ संभालने का जिम्मा अब रेलवे ने उठा लिया है। रेलवे ने तुरंत एक्शन लेते हुए 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए हैं। इसके अलावा कई नई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं ताकि यात्रियों को सफर में परेशानी न हो।

Advertisment

अहमदाबाद–दिल्ली रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ के तहत साबरमती से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। 

  • Dec 06, 2025 12:12 IST

    स्पाइसजेट ने 6 दिसंबर के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर बढ़ाई उड़ानें

    हवाई यात्राओं में बढ़ती मांग और मौजूदा अव्यवस्था को देखते हुए स्पाइसजेट ने 6 दिसंबर के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। एयरलाइन ने मुंबई से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपनी सेवाएं बढ़ाई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए उड़ानों की संख्या में इजाफे की जानकारी स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट करते हुए दी। इससे यात्रियों को यात्रा विकल्पों में राहत मिलने की उम्मीद है।  

     



  • Dec 06, 2025 12:01 IST

    दिल्ली-मुंबई में इंडिगो की उड़ानें सबसे ज्यादा रद्द

    इंडिगो की फ्लाइट्स में लगातार देरी और कैंसिलेशन का असर शनिवार को भी देखने को मिला, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देशभर में एयरलाइन की 250 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। सबसे ज्यादा रद्द उड़ानें मुंबई में 109 और दिल्ली में 106 दर्ज की गईं। 

     



  • Dec 06, 2025 11:12 IST

    दिल्ली एयरपोर्ट से फिर 106 उड़ाने रद्द, जारी की एडवाइजरी

    दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो उड़ानों की कैंसिलेशन और देरी का सिलसिला पांचवें दिन भी नहीं थमा। शनिवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाली और यहां लैंड करने वाली कुल 106 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 54 डिपार्चर और 52 अराइवल शामिल हैं। 

    लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।



  • Dec 06, 2025 11:06 IST

    अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंडिगो की 19 उड़ानें रद्द

    इंडिगो की सेवाएं अभी भी सामान्य नहीं हो पाई हैं, जिसके कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंडिगो की 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे पहले शुक्रवार को देशभर में एयरलाइन की 400 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी थीं।

    इस अचानक हुए संकट के कारण कई यात्री अपने ज़रूरी कामों के लिए समय पर घर नहीं लौट पाए और उन्हें वैकल्पिक यात्रा साधन खोजने पड़े।



  • Dec 06, 2025 11:02 IST

    एयरलाइन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, स्पाइसजेट की कोलकाता–मुंबई फ्लाइट के इकॉनमी टिकट की कीमत 90,000 रुपये

    देश में शुक्रवार को हवाई किरायों में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों के मुताबिक, 6 दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता–मुंबई एकतरफा 'इकॉनमी' टिकट कीमत 90,000 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, एयर इंडिया की मुंबई–भुवनेश्वर उड़ान का किराया 84,485 रुपये तक बिक रहा था।

    यात्रा उद्योग से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, चालक दल की भारी कमी के चलते इंडिगो ने शुक्रवार को 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जिसके कारण हवाई किरायों में सामान्य से तीन से चार गुना तक की बढ़ोतरी हो गई। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि बुकिंग के समय टिकट कीमत कितनी होगी—यह सामान्य किराए का दो, तीन गुना या उससे भी अधिक हो सकती है।

    सूत्रों के अनुसार, आमतौर पर आखिरी मिनट के टिकट सामान्य किराए से 2–3 गुना महंगे होते हैं, लेकिन इस बार कीमतें छह गुना तक बढ़ती देखी गईं।



  • Dec 06, 2025 10:55 IST

    इंडिगो संकट के बीच रेलवे का राहत प्लान

    इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे 6 दिसंबर 2025 से देशभर की 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है, जिससे यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकें और यात्रा सुगम हो सके। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 114 अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही, रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों का संचालन करने का भी फैसला लिया है, ताकि यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सके।



  • Dec 06, 2025 10:53 IST

    मुंबई के CSMIA पर सुबह 9 बजे तक इंडिगो की 109 फ्लाइट कैंसिल

    मुंबई से खबर आ रही है कि अब CSMIA पर सुबह 9 बजे तक इंडिगो की 108 फ्लाइटें रद्द की जा चुकी हैं। हालांकि ऐसे हालात में Civil Aviation ने कल यात्रियों एवं Airlines के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें सरकार ने कहा थी कि, "ये हालात ठीक होने में 10 दिन का समय लग सकता है। इसलिए हम यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए होटल में ठहरने से लेके रिफंड तक की सारे इंतेजाम करेंगे। 



indigo flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें