Advertisment

Oppo Reno 15 Series Launch: Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च, पहली बार लाइन-अप में Mini मॉडल शामिल, जानें प्राइस और फीचर्स

Oppo Reno 15 Series लॉन्च हो गई है, जिसमें Reno 15, Reno 15 Pro और पहली बार Reno 15 Pro Mini शामिल है। सीरीज में 200MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, Android 16, फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी दी गई है।

author-image
Shaurya Verma
oppo-reno-15-series-launch-200mp-camera-price-features hindi zxc

Oppo Reno 15 Series Launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपनी नई Reno 15 Series पेश कर दी है। इस सीरीज में पहली बार Mini फोन को शामिल किया गया है, जिसमें प्रीमियम फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है।

Advertisment

Oppo Reno 15 Series में Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini और Reno 15 को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बार फोन की मजबूती पर खास ध्यान दिया है। तीनों स्मार्टफोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे ये धूल, पानी में डूबने और 80 डिग्री सेल्सियस तक के हाई प्रेशर हॉट वॉटर से सुरक्षित रहते हैं।

डिस्प्ले में दिखा प्रीमियम टच

6

Reno 15 Pro Mini में 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Reno 15 में 6.59 इंच और Reno 15 Pro में 6.78 इंच का AMOLED पैनल मिलता है। सभी मॉडल्स में FHD+ रेजोल्यूशन, 10-bit कलर और 120Hz तक का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। Pro मॉडल्स की ब्राइटनेस आउटडोर में 1,800 निट्स और पीक ब्राइटनेस 3,600 निट्स तक जाती है।

200MP कैमरे के साथ AI फीचर्स

Oppo Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G में 200MP का HP5 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का JN5 टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 3.5x ज़ूम और 85mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Advertisment

4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट 

5

Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini में फ्रंट और रियर सभी कैमरों से 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर 

3

Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Reno 15 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलता है। पूरी Reno 15 Series ColorOS 16 पर काम करती है, जो Android 16 पर आधारित है और आउट ऑफ द बॉक्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देती है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

2

Reno 15 Pro और Reno 15 में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जबकि Reno 15 Pro Mini में 6,200mAh की बैटरी मिलती है। तीनों फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा Reno 15 Pro में 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें - LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल

Reno 15c और नए प्रोडक्ट्स की एंट्री

Oppo ने Reno लाइनअप में Reno 15c को भी शामिल किया है, जो Afterglow Pink और Twilight Blue कलर ऑप्शन में आएगा। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने Oppo Pad 5 और Enco Buds3 Pro+ भी लॉन्च किए हैं। 

Oppo Pad 5 में 12.1 इंच का 2.8K डिस्प्ले दिया गया है और यह AI बेस्ड नोट-टेकिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें 10,050mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Enco Buds3 Pro+ में 12.4mm ड्राइवर, 54 घंटे तक का टोटल प्लेबैक और IP55 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस दी गई है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में सत्ता का गजब खेल: नगर परिषद पर कब्जे के लिए BJP का कांग्रेस-ओवैसी की पार्टी से गठबंधन, इन दो शहरों के पार्षदों ने पार्टी को दिखाया ठेंगा

कीमत और कलर ऑप्शन

Oppo Reno 15 Pro की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 67,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 72,999 रुपये रखी गई है। Reno 15 Pro Mini की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल के लिए 64,999 रुपये तय की गई है।

Reno 15 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका 8GB + 256GB वेरिएंट 45,999 रुपये, 12GB + 256GB वेरिएंट 48,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट 53,999 रुपये में मिलेगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें -  यूपी का मौसम: नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना

कलर ऑप्शन की बात करें तो Reno 15 Pro Sunset Gold और Cocoa Brown में आएगा। Reno 15 Pro Mini Cocoa Brown, Glacier White और Crystal Pink में उपलब्ध होगा। वहीं Reno 15 को Glacier White, Twilight Blue और Aurora Blue शेड्स में उतारा गया है।

Oppo Reno 15 Series की बिक्री 13 जनवरी से Amazon, Flipkart, मेनलाइन रिटेल स्टोर्स और Oppo E-store पर शुरू होगी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - New KTM RC 160: केटीएम ने आइकॉनिक आरसी फैमिली का 160 cc मॉडल उतारा, कीमत 2 लाख से भी कम, जानें क्या है खास

Oppo Reno 15 Series Launch Oppo Reno 15 Pro Price Oppo Reno 15 Pro Mini Features Oppo Reno 15 Camera Oppo Reno 15 Android 16
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें