Advertisment

Reliance jio recharge: जियो लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 3 जीबी डेटा

Reliance jio recharge: अगर आप जियो प्रीपेड यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, जियो ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा.

author-image
Sourabh Pal
jio plan

Reliance jio recharge: अगर आप जियो प्रीपेड यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, जियो ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा. 

Advertisment

रिलायंस जियो की तरफ से लॉन्च किए गए इस प्लान में आपको डेली 3 जीबी डेटा मिलेगा, जो एक फास्ट स्पीड इंटरनेट वाला प्लान है. इसके साथ ही इस प्लान में आपको डेली 100 एसएमएस भी मिलेंगे. वहीं, इस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा. 

जानें इस प्लान की कीमत

रिलायंस जियो के इस 3जीबी डेटा पर डे वाले प्लान की कीमत 449 रुपये है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, अगर आप 5जी नेटवर्क एरिया में रहते हैं तो आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी उठा सकते हैं. 

जानें जियो के इस प्लान की वैलिडिटी

जियो के इस 3जीबी प्रतिदिन डेटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. यानी 28 दिन की वैधता के साथ आपको रोज 3जीबी डेटा 84 जीबी हाई स्पीड का डेटा मिलेगा. इसके साथ ही इस प्लान में आपको एडिशनल बेनेफिट भी मिलेंगे. जैसे अगर आप जियो होम कनेक्शन लेते हैं तो आपको 2 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके अलावा आपको इस प्लान में तीन महीने का जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज का फायदा भी मिलेगा. 

Jio's 5 most affordable recharge plans list under Rs 350: Here's all you  need to know

Advertisment

वहीं, जियो के इस प्लान के तहत आपको 35100 रुपये के गूगल जेमिनी प्रो का एक्सेस भी मिलेगा. लेकिन इसका एक्सेस केवल उन लोगों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है. इसके अलावा अगर आप जियो हॉटस्टार व जियो क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसी जियो नंबर से लॉगिन करना पड़ेगा, जिस नंबर पर आपने रिचार्ज किया है. 

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra: क्या महंगा होगा गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा? जानें कब होगा लॉन्च

Reliance Jio Jio Prepaid Plan jio plan jio recharge plan jio 449 plan jio 449 plan validity jio 3gb daily data jio 3gb per day plan
Advertisment
चैनल से जुड़ें