/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/gpay-credit-card-2025-12-18-18-11-38.jpg)
Google Credit Card Launch: डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बड़ी मौजूदगी रखने वाली Google ने भारत में अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Flex by Google Pay नाम से यह नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड पेश किया है, जो पूरी तरह Google Pay ऐप के भीतर काम करेगा। यह कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित है और इसे Axis Bank के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री (Lifetime Free) रहेगा और इसके लिए किसी तरह की कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/gpay-credit-card-2-2025-12-18-18-14-58.jpg)
Flex by Google Pay का उद्देश्य क्या है
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि भारत में इस समय केवल करीब 5 करोड़ लोग ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का मानना है कि बड़ी आबादी आज भी आसान और डिजिटल क्रेडिट सुविधा से दूर है। इसी गैप को भरने के लिए Flex by Google Pay को डिजाइन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरल तरीके से क्रेडिट तक पहुंच मिल सके और वे रोजमर्रा के खर्चों के लिए डिजिटल विकल्प अपना सकें।
ये भी पढ़ें- WhatsApp New Rule: सरकार ने मैसेजिंग ऐप्स पर कसी लगाम, अब बिना एक्टिव SIM के नहीं चलेगा WhatsApp, जानें नया नियम
UPI आधारित डिजिटल क्रेडिट कार्ड
Flex by Google Pay एक UPI-पावर्ड (UPI Powered) डिजिटल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, जो पूरी तरह Google Pay ऐप में ही मौजूद रहता है। यूजर्स को इसके लिए अलग से किसी फिजिकल कार्ड या दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। ऐप के भीतर ही कुछ मिनटों में आवेदन किया जा सकता है। मंजूरी मिलते ही कार्ड एक्टिव हो जाता है और यूजर तुरंत इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
Axis Bank के साथ साझेदारी
इस ब्रांड के तहत पहला प्रोडक्ट Google Pay Flex Axis Bank Credit Card लॉन्च किया गया है। यह कार्ड Axis Bank के सहयोग से पेश किया गया है और सीधे Google Pay ऐप पर उपलब्ध होगा। बैंकिंग बैकएंड Axis Bank संभालेगा, जबकि यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह Google Pay प्लेटफॉर्म के जरिए मिलेगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/gpay-credit-card-1-2025-12-18-18-13-31.jpg)
RuPay नेटवर्क पर आधारित होने के कारण Flex कार्ड को वही स्वीकार्यता मिलेगी, जो सामान्य UPI ट्रांजैक्शन को मिलती है। इसका मतलब यह है कि यूजर इस कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह, लाखों RuPay स्वीकार करने वाले मर्चेंट्स पर पेमेंट कर सकेंगे। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े स्टोर्स तक इसका इस्तेमाल आसान होगा।
यूजर्स को रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे
Google Pay और Axis Bank इस कार्ड के साथ एक रिवॉर्ड सिस्टम भी दे रहे हैं। हर ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को स्टार्स मिलेंगे, जिनकी वैल्यू 1 स्टार बराबर 1 रुपए होगी। इन स्टार्स को अगली किसी भी ट्रांजैक्शन में तुरंत रिडीम किया जा सकता है। इसके साथ ही यूजर्स को फ्लेक्सिबल रिपेमेंट (Flexible Repayment) का विकल्प मिलेगा। वे चाहें तो पूरा बिल एक साथ चुका सकते हैं या फिर उसे EMI में बदल सकते हैं।
ऐप के भीतर मिलेगा पूरा कंट्रोल
Flex by Google Pay कार्ड के साथ यूजर्स को कई इन-एप कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करना, कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करना और PIN रीसेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। Google का कहना है कि Flex by Google Pay की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले महीनों में इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें