/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/bsnl-3g-service-2025-12-25-18-10-55.jpg)
BSNL 3G Shutdown: सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर ली है। कंपनी देशभर में अपनी 3G मोबाइल सेवाओं को धीरे-धीरे बंद करने जा रही है। इसका मकसद 4G नेटवर्क को मजबूत करना और भविष्य में 5G सेवाओं की शुरुआत को आसान बनाना है। अगर आप अभी भी बीएसएनएल का 3G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
क्यों बंद की जा रही है BSNL की 3G सेवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल अब अपने संसाधनों को पुराने नेटवर्क पर खर्च करने के बजाय नई तकनीक पर फोकस करना चाहती है। कंपनी 2100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल पूरी तरह 4G नेटवर्क के लिए करना चाहती है। इसी वजह से 3G सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बीएसएनएल नोकिया और चीनी कंपनी ZTE के साथ हुए नेटवर्क मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट को भी खत्म करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी का खर्च कम होगा और 4G नेटवर्क के विस्तार में तेजी आएगी।
किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
इस फैसले का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो अभी भी BSNL 3G SIM कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात यह है कि देश के करीब 5863 कस्बों और शहरों में अभी तक बीएसएनएल की 3G सेवाएं चल रही हैं। इन इलाकों में रहने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर वहां जहां 4G नेटवर्क अभी पूरी तरह नहीं पहुंचा है। bsnl 4g network
तुरंत करें यह जरूरी काम
अगर आपके फोन में BSNL का 3G सिम है, तो आपको जल्द से जल्द नजदीकी बीएसएनएल सर्विस सेंटर या ऑफिस जाकर 4G सिम में अपग्रेड कराना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, 10 दिसंबर को बीएसएनएल ने सभी सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर कहा है कि जहां संभव हो, वहां 3G सेवाओं को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। यह पत्र टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को भी भेजा गया है, जो देशभर में बीएसएनएल के 4G टावर लगा रही है।
यह भी पढ़ें:यूपी TET 2026 परीक्षा कैंसिल: शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बुलाई मीटिंग, शीतावकाश बाद एजेंसी का होगा चयन
मोबाइल फोन बदलने की भी आ सकती है जरूरत
ग्राहकों के लिए एक और बड़ी परेशानी यह हो सकती है कि अगर उनका मोबाइल फोन 4G या 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता, तो उन्हें नया डिवाइस खरीदना पड़ेगा। इससे कई यूजर्स पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ सकता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों पर।
ये भी पढ़ें - यूपी लेखपाल भर्ती: यूपी में लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेस और लास्ट डेट
आंकड़ों में BSNL का नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, बीएसएनएल देशभर में अब तक 97,481 4G टावर लगा चुकी है। वहीं कुल टावर साइट्स की संख्या 2,29,278 है, जिनमें से 58,919 अभी 3G साइट्स हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर के अंत तक बीएसएनएल के कुल मोबाइल ग्राहक करीब 9.22 करोड़ थे। इनमें से सिर्फ 2.2 करोड़ यूजर्स ही 4G नेटवर्क पर हैं, जबकि बाकी 2G और 3G सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें