/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/amazon-republic-day-sale-2026-heavy-discount-on-iphone-15-hindi-news-zxc-2026-01-13-17-54-43.jpg)
Amazon Republic Day Sale 2026: Apple iPhone खरीदने की योजना बना रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। 16 जनवरी से शुरू हो रही Amazon Great Republic Day Sale 2026 में iPhone 15 पर बड़ी छूट दी जा रही है, जिससे यह फोन पहले के मुकाबले काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा। iPhone 15 price India
इस दिन से शुरू होगी बिक्री
Amazon की Great Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है। इस सेल में iPhone 15 को बंपर डिस्काउंट (heavy discount) के साथ पेश किया जाएगा। जो ग्राहक iPhone 16 या आने वाले iPhone 17 के बजाय कम कीमत में iPhone खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय माना जा रहा है। iPhone 15 discount
Amazon पर iPhone 15 की कीमत
Amazon पर iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट बैंक ऑफर्स (bank offers) के साथ करीब 50,249 रुपये में उपलब्ध होगा। सामान्य कीमत के मुकाबले इसमें हजारों रुपये की सीधी बचत देखने को मिल सकती है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए होगा और सभी ग्राहकों को हर बार ऐसा मौका नहीं मिल पाता। heavy Discount on iphones
Flipkart पर अभी क्या है स्थिति
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/bba4bbd8-bf2f-4b04-a276-a34ec4598f20-2026-01-13-17-57-37.jpeg)
Flipkart पर iPhone 15 का 128GB वेरिएंट फिलहाल 59,900 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart sale) के दौरान यह फोन किस कीमत पर उपलब्ध होगा, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यहां भी बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील के जरिए कीमत कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें - Stray Dog Case: SC की नसीहत-आवारा कुत्तों को अपने घर ले जाएं डॉग लवर्स, कुत्तों के हमले पर राज्य सरकारों को मुआवजा देना होगा
iPhone 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/iphone-15-specifications-2026-01-13-17-56-32.webp)
iPhone 15 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है, जो बेहतर ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी देती है। फोन में A16 Bionic प्रोसेसर मिलता है, जो तेज परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। smartphone deals India
ये भी पढ़ें - Oppo Reno 15 Series Launch: Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च, पहली बार लाइन-अप में Mini मॉडल शामिल, जानें प्राइस और फीचर्स
एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स से होगी अतिरिक्त बचत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/13/iphone-15-sale-offers-2026-01-13-17-56-03.webp)
Amazon सेल के दौरान सिर्फ बैंक कार्ड डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) का भी फायदा लिया जा सकता है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर ग्राहक iPhone 15 को और कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल के दौरान अलग-अलग बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी, जिससे कुल कीमत और कम हो सकती है। Apple iPhone sale
ये भी पढ़ें - LIC Jeevan Utsav Policy: 2026 में LIC का नया प्लान, बस एक बार प्रीमियम भरिए, पाए जीवनभर बीमा, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें - Suzuki E-Access: सुजुकी ने लान्च किया Access का इलेक्ट्रिक वर्जन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 95 किमी की रेंज, देखें डिटेल्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us