/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-marriage-8-2025-12-07-15-13-35.jpg)
Smriti Palash Wedding Cancel: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी अब नहीं होगी। 23 नवंबर को तय शादी उसी दिन टल गई थी, जिसके बाद लगातार चर्चाएं चल रही थीं। मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक बयान जारी कर बताया कि शादी रद्द कर दी गई है और सभी से निजता का सम्मान करने की अपील की। वहीं पलाश मुछाल ने भी अपनी स्टोरी में लिखा कि वह जिंदगी में आगे बढ़ेंगे।
मंधाना ने तोड़ी चुप्पी
स्मृति मंधाना ने अपने संदेश में लिखा कि वह निजी जीवन को लेकर चर्चा नहीं करतीं, लेकिन लगातार फैलती अफवाहों के कारण उन्हें सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि शादी रद्द हो चुकी है और वह चाहती हैं कि इस विषय को यहीं रोका जाए। क्रिकेटर ने साफ कहा कि वह जीवन के इस पल को निजी रखना चाहती हैं और आगे अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें- आरक्षक भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, सॉल्वर और मुन्नाभाई को 7-7 साल की सजा, रात 8 बजे तक चली सुनवाई
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-
"पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर बहुत तरह की बातें की जा रही हैं और मुझे लगा कि अब मुझे खुद बोलना चाहिए। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी जिंदगी को ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन यह साफ कहना जरूरी है कि शादी अब नहीं होगी।
मैं चाहती हूं कि यह बात यहीं खत्म हो जाए और आप सभी से भी यही अनुरोध है कि इन बातों को यही खत्म करें। कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें थोड़ा समय दें, ताकि हम अपनी तरह से इस हालात को समझ सकें और आगे बढ़ सकें।
मुझे विश्वास है कि हम सबको एक बड़ी ताकत आगे बढ़ाती है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश के लिए खेलना रहा है। मैं चाहती हूं कि जितना लंबा हो सके, भारत के लिए खेलती रहूं और देश के लिए जीतती रहूं। यही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी।
आप सभी के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।"
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-2025-12-07-14-14-53.jpeg)
प्राइवेसी का करें सम्मान
अपनी स्टोरी में मंधाना ने आगे लिखा कि वह लोगों से अनुरोध करती हैं कि इस समय उनके और पलाश दोनों परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने निजी फैसलों को शांतिपूर्वक संभालने का समय चाहिए और वे चाहती हैं कि फैंस और मीडिया इस मामले को और न उछालें।
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की टूटी शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी...#SmritiMandhana#CricketerNews#PersonalLife#MarriageBreakup#SocialMediaUpdate#ViralNews#SportsStar#IndianCricket#TrendingNow#BreakingNewspic.twitter.com/LBs3qJlMEx
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 7, 2025
पलाश मुछाल ने लिखा- मूव ऑन करूंगा
पलाश मुछाल ने लिखा कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिना आधार वाली अफवाहों पर लोगों की तेज प्रतिक्रियाएं उन्हें डराती हैं और यह सब देखकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-
मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ूंगा और अपने निजी रिश्ते से पीछे हट जाऊंगा। मेरे लिए यह समय बहुत कठिन है, क्योंकि लोग बिना किसी सच्चाई के अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, मेरे लिए यह बहुत डरावना है। यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मैं इसे सम्मान और अपने विश्वास के साथ संभालूंगा।
मैं सच में चाहता हूं कि हम समाज के रूप में यह सीखें कि किसी के बारे में बिना जांचे-परखे बातें सुनकर तुरंत फैसले न लें। हमारी कही बातें किसी को बहुत गहराई से चोट पहुंचा सकती हैं, जिसका अंदाजा हमें कभी नहीं होता। जब हम इन बातों पर सोचते हैं, तब याद रखना चाहिए कि दुनिया में कई लोग इससे भी बड़े दुःख और मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। जो लोग इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे, उनके लिए दिल से धन्यवाद।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/palash-2025-12-07-14-32-08.jpeg)
अब तक क्या-क्या हुआ
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन ठीक उसी समय स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे समारोह स्थगित करना पड़ा। इसके तुरंत बाद पलाश भी बीमार पड़ गए और उन्हें भी इलाज की जरूरत पड़ी। शादी से पहले पलाश ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खास अंदाज में स्मृति को प्रपोज किया था, जिसका वीडियो उन्होंने 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर साझा किया था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-marriage-3-2025-12-07-14-39-30.jpg)
स्मृति ने भी फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर एक मजेदार रील पोस्ट कर शादी की तैयारी की झलक दिखाई थी, जिसमें उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी नजर आई थीं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-marriage-7-2025-12-07-14-57-31.jpg)
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। इसके बाद 5 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। 5 साल बाद साल 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/smriti-marriage-6-2025-12-07-14-41-57.jpg)
Indigo Flights Cancelled: इंडिगो की बदहाली बरकरार, MP में उड़ानें ठप, इंदौर में 24, भोपाल में 4 और जबलपुर में 2 फ्लाइट आज भी रद्द
मध्यप्रदेश में रविवार (7 दिसंबर) को भी इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। इंदौर, भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द होने से यात्री घंटों परेशान रहे। अकेले इंदौर में 24 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि भोपाल में 4 और जबलपुर में 2 फ्लाइटें निरस्त रहीं। शनिवार (6 दिसंबर) को भी इंदौर में लगभग 30 उड़ानें बंद होने के बाद आज फिर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें