Advertisment

तलाक के बीच पवन सिंह को पत्नी ज्योति सिंह ने किया बर्थडे विश, शेयर किया वीडियो

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के 40वें जन्मदिन पर पत्नी ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर कर बधाई दी, जिसे लेकर उनके तलाक मामले के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।

author-image
Sourabh Pal
Yellow and White Collage Kashmir Travel Vlog YouTube Thumbnail (1)

वीडियो शेयर कर पत्नी ज्योति सिंह ने किया बर्थडे विश

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी सिंगर- एक्टर पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सभी सेलेब्स ने एक्टर पवन सिंह को बर्थडे की शुभकामनाएं दी, साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें वॉर्म wishes दीं। इस बीच एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने एक वीडियो शेयर कर पवन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है। 

Advertisment

वीडियो शेयर कर किया बर्थडे विश

पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पवन सिंह केक काटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पवन काफी नशे में दिख रहे हैं। वो सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन की आंखें भी नशे में चढ़ी हैं। इस वीडियो के कैप्शन में ज्योति सिंह ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो। भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें...’ 

यह भी पढ़ें: https://bansalnews.com/other/entertainment/akshaye-khanna-quit-drishyam-3-producer-reveals-real-reason-zbk-10953334

कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। क्योंकि दोनों का रिश्ता पिछले कुछ वक्त से सही नहीं चल रहा है। यही नहीं दोनों के बीच बात तलाक तक पहुंच चुकी है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले साल 2025 में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह अब इस रिश्ते को और मौका नहीं देना चाहते। जिसके ज्योति सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो पवन सिंह के घर पर पहुंच गई थीं। जहां उनके पीछे पुलिस भी पहुंची थी। इस दौरान ज्योति और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई थी। बता दें, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।  बाद में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा था और ज्योति सिंह पर भी कई आरोप लगाए थे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: https://bansalnews.com/other/entertainment/stranger-things-5-finale-ending-explained-explained-el-dead-or-alive-steve-hindi-news-xap-10962895

Pawan Singh Pawan Singh viral video pawan singh birthday pawan singh wife jyoti singh pawan singh latest news pawan singh birthday video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें