/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/new-poster-1-72-2026-01-01-10-29-44.png)
Stranger Things Season 5 Ending Explained: नेटफ्लिक्स की सबसे आइकॉनिक और लोकप्रिय सीरीज Stranger Things 5 का वॉल्यूम थ्री का लास्ट एपिसोड आ गया है। सालों तक दर्शकों को रहस्य, डर, दोस्ती और बलिदान की कहानी से बांधे रखने के बाद, Stranger Things Season 5 Episode 8 (Finale) के साथ इस यादगार सीरीज का आज अंत हो गया। छोटे से शहर Hawkins से शुरू हुई यह कहानी अब एक ऐसे मुकाम पर खत्म हुई है, जहां हर किरदार की किस्मत दांव पर लगी थी। फैंस के सबसे बड़े सवाल थे क्या Eleven मर गई? Steve Harrington जिंदा है या नहीं? Will Byers का क्या हुआ?
आखिरी एपिसोड 'The Right Side Up'
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/stranger-things-season-2026-01-01-10-32-35.webp)
- ग्लोबल रिलीज: 31 दिसंबर 2025
- भारत में स्ट्रीम: 1 जनवरी 2026, सुबह 6:30 बजे
- रनटाइम: 2 घंटे 8 मिनट
क्या Steve Harrington की मौत हो गई? (Did Steve Die?)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/stranger-things-season-2026-01-01-10-33-01.jpeg)
फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा डर यही था कि Steve Harrington को शायद बचाया नहीं जाएगा। लेकिन फैंस के लिए राहत की खबर है Steve Harrington जिंदा है। सीरीज के सबसे चहेते किरदारों में शामिल Steve, आखिरी सीन तक मजबूती से खड़ा नजर आता है। उसके साथ WillMikeDustinLucasMax सभी इस अंतिम जंग से बच निकलते हैं। Steve की सर्वाइवल ने फिनाले को थोड़ी राहत और उम्मीद दी।
Eleven की कुर्बानी: क्या El सच में मर गई?
फिनाले का सबसे दर्दनाक हिस्सा Eleven और Kali (008) से जुड़ा है। Vecna को खत्म करने और Upside Down को हमेशा के लिए नष्ट करने के लिए Kali की गोली लगने से मौत हो जाती है। Eleven Upside Down के ढहने के साथ गायब हो जाती है। पहली नजर में ऐसा लगता है कि Eleven ने Hawkins को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
क्या Eleven अभी भी जिंदा है?
सीरीज के आखिरी पलों में Mike एक अहम थ्योरी सामने रखता है। उसके मुताबिक Eleven और Kali ने अपनी शक्तियों से एक भ्रम (illusion) रचा। जिसमे ऐसा दिखाया गया कि Eleven नष्ट हो गई। लेकिन संभव है कि वह किसी गुमनाम जगह पर छिपकर जिंदा हो। मेकर्स ने जानबूझकर El की किस्मत को ओपन एंडिंग पर छोड़ा है, ताकि उम्मीद जिंदा रहे।
Will Byers का रोल क्यों रहा सबसे अहम?
सीजन 5 में यह साफ हो जाता है कि Will अब वही डरा-सहमा बच्चा नहीं रहा। Vecna ने उसे कमजोर समझकर चुना था, लेकिन Will अब Upside Down के Hive Mind से जुड़ने की क्षमता रखता है। इशारा मिलता है कि अब सिर्फ Eleven ही नहीं, बल्कि Will भी खास शक्तियों वाला किरदार बन चुका है। यही वजह है कि Vecna की योजना अंत में विफल हो जाती है।
Stranger Things Finale Review
सोशल मीडिया और रिव्यू प्लेटफॉर्म्स पर फिनाले को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।IMDb यूजर रिव्यू में फिनाले किसी थंडरक्लैप की तरह है, जिसने याद दिला दिया कि Stranger Things क्यों खास थी। X (Twitter) पर कई फैंस ने इसे भावनात्मक और दमदार विदाई बताया।
ये भी पढ़ें : Breaking News Live Update 1 January 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें