/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/ott-release-2025-12-27-14-14-40.jpg)
Friday OTT Release: क्रिसमस वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीते शुक्रवार (26 दिसंबर) को रोमांस, क्राइम, हॉरर, एक्शन और पॉलिटिकल थ्रिल से भरपूर कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं। इस हफ्ते की ओटीटी लाइनअप उन दर्शकों के लिए खास है, जो घर बैठे अलग-अलग जॉनर का मजा लेना चाहते हैं।
एक दीवाने की दीवानियत
एक दीवाने की दीवानियत एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक ताकतवर नेता के बेटे विक्रमादित्य भोसले के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सुपरस्टार अभिनेत्री अदा से पहली नजर में प्यार हो जाता है। यह प्यार धीरे-धीरे जुनून का रूप ले लेता है, जिसे अदा पूरी तरह ठुकरा देती है। इसके बाद कहानी प्यार, नफरत और सत्ता के संघर्ष में बदल जाती है। फिल्म को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- AI Subscription Free: भारतीय यूजर्स की लगी लॉटरी, इन AI कंपनियों ने फ्री कर दिए महंगे सब्सक्रिप्शन
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5: वॉल्यूम 2
दुनियाभर में चर्चित सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 का वॉल्यूम 2 इस फ्राइडे रिलीज हुआ है। इस हिस्से में हॉकिन्स गैंग की आखिरी लड़ाई दिखाई गई है। वेकना बच्चों को अगवा कर लेता है, विल बायर्स को नई शक्तियां मिलती हैं और इलेवन काली के साथ मिलकर अपसाइड डाउन के रहस्यों से टकराती है। मैक्स और होली माइंडएक्सकेप में फंसे रहते हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
कवर-अप
पॉलिटिकल कंटेंट में रुचि रखने वालों के लिए कवर-अप एक अहम डॉक्यूमेंट्री है। यह पुलित्जर पुरस्कार विजेता खोजी पत्रकार सीमोर हर्ष के करियर और उनके बड़े खुलासों पर आधारित है। डॉक्यूमेंट्री सत्ता, राजनीति और पत्रकारिता के जटिल रिश्तों को सामने लाती है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Link: अब घर बैठे करें PAN-Aadhaar लिंक, जानें Step by Step प्रोसेस, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख
पॉवर बुक IV: फोर्स सीजन 3
क्राइम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए पॉवर बुक IV-फोर्स सीजन 3 का तीसरा सीजन खास है। यह टॉमी ईगन की शिकागो यात्रा का आखिरी चैप्टर है, जहां वह ड्रग कारोबार पर पूरी तरह कब्जा जमाने की कोशिश करता है। इस सीजन में डायमंड और जेनार्ड के साथ उसकी टक्कर, विश्वासघात और निजी नुकसान कहानी को और गहरा बनाते हैं। सीरीज को लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है।
रिवॉल्वर रीटा
तमिल सिनेमा की डार्क क्राइम कॉमेडी रिवॉल्वर रीटा एक मिडिल क्लास महिला की कहानी है, जिसकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब उसका परिवार गलती से एक कुख्यात गैंगस्टर को मार देता है। इसके बाद पूरा परिवार हिंसक गैंगवार में फंस जाता है। फिल्म में कीर्ति सुरेश रीटा की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि राधिका सरथकुमार उनकी मां के किरदार में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार से उपलब्ध है।
रेड सोन्या
फैंटेसी और एक्शन से भरपूर फिल्म Red Sonja, सोन्या की कहानी है, जो अपने परिवार को तबाह करने वाले अत्याचारी सम्राट ड्रैगन से बदला लेना चाहती है। यह सफर उसे एक साधारण शिकारी से महान योद्धा बना देता है। वह अपने साथियों के साथ टेक्नो-मैजिक और अत्याचार के खिलाफ जंग लड़ती है। फिल्म को लायंसगेट प्ले
पर देखा जा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें