Drishyam-3 Announcement: आखिरी हिस्सा अभी बाकी है... अजय देवगन की दृश्यम 3 का ऐलान, वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस, इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन की दृश्यम-3 की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। विजय सालगांवकर (अजय देवगन) की कहानी फिर आगे बढ़ेगी, फिल्म अगले साल इस दिन रिलीज किया जाएगा।

drishyam 3

Drishyam-3 Announcement: बॉलीवुड के दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस और रहस्य की दुनिया में ले जाने की तैयारी हो चुकी है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक रूप से सामने आ गया है। एक वीडियो जारी कर अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम-3 (Drishyam 3) की आधिकारिक घोषणा हुई। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

(सोर्स- Star Studios/YT)

दृश्यम 3 का हुआ आधिकारिक ऐलान

लंबे समय से जिस खबर का इंतजार किया जा रहा था, वह अब सामने आ चुकी है। मेकर्स ने दृश्यम-3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए साफ कर दिया है कि विजय सालगांवकर की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। टीजर के जरिए यह बताया गया है कि यह फिल्म पिछली दोनों फिल्मों की कहानी को आगे बढ़ाएगी और सस्पेंस का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा होगा।

ये भी पढ़ें- Anuj Sachdeva Attack: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम TV एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला, लाठी से पिटाई का Video इंस्टा पर खुद किया शेयर

टीजर में सुनाई दी विजय सालगांवकर की आवाज

करीब 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है। यह वॉइस ओवर परिवार, सच और सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमता है। टीजर में सीधे संवाद नहीं हैं। विजय सालगांवकर का किरदार एक बार फिर यह दोहराता नजर आता है कि उसके लिए सच और सही का मतलब सिर्फ उसका परिवार है।

टीजर में दृश्यम सीरीज की अब तक की कहानी की झलक दिखाई गई है। पिछली फिल्मों के अहम मोड़, डर और चालाकी की याद दिलाई जाती है। विजय सालगांवकर खुद को अपने परिवार के लिए दीवार और चौकीदार बताते हुए नजर आता है। टीजर के अंत में कहा गया संवाद, “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।”

ये भी पढ़ें- Awarapan-2 First Look: आवारापन-2 के सेट से इमरान हाशमी और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक वायरल, 19 साल बाद लौट रहा इस कल्ट फिल्म का सिक्वल

कब रिलीज होगी दृश्यम-3

मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि दृश्यम-3 को गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस तारीख का चुनाव सोच-समझकर किया गया है। जो दर्शक इस फ्रेंचाइजी से परिचित हैं, वे जानते हैं कि 2 अक्टूबर का दिन कहानी में कितनी अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी वजह से इस तारीख को रिलीज डेट के तौर पर चुना गया है।

drishyam 3 (1)
दृश्यम-3 को गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

अभिषेक पाठक कर रहे फिल्म का डायरेक्शन

दृश्यम-3 का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है, जिन्होंने दूसरे पार्ट में भी कहानी को मजबूत तरीके से पेश किया था। माना जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां दृश्यम-2 खत्म हुई थी। इस बार भी दर्शकों को दिमाग घुमा देने वाला सस्पेंस देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh Viral Video: 8 घंटे की शिफ्ट पर मचे घमासान के बीच वायरल हुआ रणवीर सिंह का पुराना बयान, बोले- थोड़ी ज्यादा शूटिंग कर लो ना..

फिल्म की कास्ट को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अक्षय खन्ना एक बार फिर इस कहानी का हिस्सा होंगे या नहीं। दृश्यम-2 में उनके किरदार ने काफी प्रभावित किया था।

मलयालम फिल्म की रिमेक है दृश्यम

दृश्यम मूल रूप से मलयालम सिनेमा की फिल्म है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी में इसका पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रहा। दूसरा पार्ट 2022 में आया और उसने भी शानदार कमाई की थी।

ये भी पढ़ें- Weekend Releases Movies: इस वीकेंड थिएटर और OTT पर होगा धमाका, Avatar: Fire and Ash से लेकर मिसेज देशपांडे तक, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article