Advertisment

Akshaye Khanna: 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एंट्री की क्यों हो रही तारीफ? सोशल मीडिया पर क्यों छाया 'fa9la' का जादू, जानिए क्या है कहानी

Akshaye Khanna Entry Song : जासूसी, थ्रिलर से भरपुर बॉलीवुड की फिल्म  ‘धुरंधर’ जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, उसी पल से एक नाम सबसे ज्यादा गूंजने लगा वो नाम है अक्षय खन्ना।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (46)

Akshaye Khanna Entry Song : जासूसी, थ्रिलर से भरपुर बॉलीवुड की फिल्म  ‘धुरंधर’ जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, उसी पल से एक नाम सबसे ज्यादा गूंजने लगा वो नाम है अक्षय खन्ना। आदित्य धर की इस तेज रफ्तार जासूसी थ्रिलर में अक्षय ने रहमान डकैत बनकर वो तहलका मचाया है कि लोग थिएटर से निकलते ही सोशल मीडिया पर क्लिप्स डालने लगे हैं।  

Advertisment

अक्षय का एंट्री सीन बना नेशनल क्रेज

उनकी एंट्री पर जिस बहरीनी गाने ‘FA9LA’ का इस्तेमाल हुआ है, उसने फिल्म का लेवल ही बदल दिया। जब रहमान डकैत बलोच विद्रोही नेता से मिलने जाता है और बैकग्राउंड में ये गाना बजता है अक्षय की चाल, उनका कॉन्फिडेंस और चेहरे की हल्की-सी खतरनाक मुस्कान… पूरा थिएटर बिजली-सा चमक उठता है। फैंस को उनका ये स्टाइल देखकर फिल्म  'एनिमल’ के बॉबी देओल की एंट्री याद आ गई। वही 'जमाल कुडू' वाला iconic vibe जो आ भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। खुद साइना नेहवाल ने भी अक्षय के स्टेप्स कॉपी करते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया था।  फिल्म के अभिनेता दानिश पंडोर का कहना है कि अक्षय ने ये मूव्स खुद इम्प्रोवाइज किए कोई कोरियोग्राफी नहीं, बस सीन में घुसते हुए खुद-ब-खुद डांस फ्लो में आ गए।  

इस एंट्री का राज क्या है?

फिल्म में अक्षय जिस डांस फॉर्म को करते दिखते हैं, वो बलूचिस्तान के पारंपरिक ‘चाप’ डांस से लिया गया है.Coke Studio Explorer पहले ही इस डांस और बलोची धुनों को ग्लोबली दिखा चुका है. उनके ‘नसीबाया’ गाने में इसी कला की झलक मिलती है जहां बलूची बीट्स और मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक का शानदार फ्यूजन है।

अब बात वायरल गाने की ‘FA9LA’

इस गाने के पीछे हैं बहरीन के रैपर Flipperachi (असली नाम: Hussam Aseem). धुरंधर में उनका गाना इतना impactful पड़ा कि भारत में रातोंरात वायरल हो गया. फिल्म के हीरो रणवीर सिंह  ने भी इस गाने की क्लिप शेयर करते हुए लिखा तो ये रहा वो गाना… Flipperachi!”
इसके बाद से फ्लिपराची भारत में एकदम से नई सनसनी बन गए। गाना 2024 में रिलीज हुआ था और अब यूट्यूब पर दुनिया भर में छाया हुआ है।

Advertisment

‘FA9LA’ का मतलब क्या है?

बहरीनी अरबी में इसे 'फसला' बोला जाता है। यहाँ 9 एक खास अरबी ध्वनि ‘अइन’ को दर्शाता है। मतलब मस्ती, धमाल, पार्टी टाइम और सच कहें तो धुरंधर में ये गाना बिल्कुल यही vibe देता है।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज का ताजा रेट

अरब वर्ल्ड के बड़े हिप-हॉप स्टार

फ्लिपराची ने The Game, Shaggy, Shaquille O'Neal,जैसे इंटरनेशनल सितारों के साथ काम किया है। 2024 में उन्हें Bahrain Artist of the Year भी चुना गया था। उनके हिट ट्रैक्स में Ee Laa, Shoofha, Nayda, Akuma Yaw शामिल हैं।

Advertisment

भारत में ‘FA9LA’ का क्रेज क्यों चढ़ा?

क्योंकि अक्षय खन्ना की एंट्री के बाद ये गाना लोगों के लिए सिर्फ एक ट्रैक नहीं रहा  एक अनुभव बन गया। यूट्यूब पर अब इस गाने के 7 मिलियन+ व्यूज हो चुके हैं और कमेंट सेक्शन भारतीय फैंस से भरा है। 

ये भी पढ़ें : Home Loan Interest: PNB समेत 6 बैंकों ने घटाईं होम लोन ब्याज दरें: 7.10% से शुरू इंटरेस्ट रेट, EMI में होगी बचत, जानें डिटेल

Akshaye Khanna Entry Song Dhurandhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें