Advertisment

Gold Rate Today: दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज का ताजा रेट

Gold Rate Today 9 Dec: देश में लगातार सोने-चांदी के दाम बदल रहे हैं। एक दिन तेजी तो अगले दिन गिरावट देखने मिल रही है। जिसके कारण निवेशकों और ग्राहकों दोनों ही सोच में पड़े है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (47)

Gold Rate Today 9 Dec: देश में लगातार सोने-चांदी के दाम बदल रहे हैं। एक दिन तेजी तो अगले दिन गिरावट देखने मिल रही है। जिसके कारण निवेशकों और ग्राहकों दोनों ही सोच में पड़े है। इसी बीच सोमवार शाम इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,28,257 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स ₹1,30,638 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुए।

Advertisment

मंगलवार को सोने के दाम फिर बढ़े, जबकि चांदी की कीमतों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो शहर-वार आज के ताज़ा रेट जरूर देखें।

Gold Rate Today (10 ग्राम) 

शहर24 कैरेट गोल्ड (₹)22 कैरेट गोल्ड (₹)18 कैरेट गोल्ड (₹)
दिल्ली1,30,5801,19,71097,980
मुंबई1,30,4301,19,56097,830
कोलकाता1,30,4301,19,56097,830
चेन्नई1,31,3401,20,3901,00,390
बेंगलुरु1,30,4301,19,56097,830
हैदराबाद1,30,4301,19,56097,830
लखनऊ1,30,5801,19,71097,980
पटना1,30,4801,19,61097,880
जयपुर1,30,5801,19,71097,980
अहमदाबाद1,30,4801,19,61097,880

सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव क्यों?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक 9–10 दिसंबर को होने वाली है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण बाजार में हलचल बढ़ गई है। जैसे ही ब्याज दरें घटती हैं, बॉन्ड की आकर्षकता कम हो जाती है निवेशक सेफ हेवन (Safe Asset) यानी सोने की ओर रुख करते हैं। इससे गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिलती है। इसी वजह से पिछले दो दिनों में 24 कैरेट सोना ₹280 प्रति 10 ग्राम बढ़ा है, जबकि चांदी लगातार दो दिन से सस्ती हुई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Breaking News Live: लोकसभा में आज SIR पर 10 घंटे तक चलेगी चर्चा, अमित शाह करेंगे शुरुआत

gold rate today 22k gold rate today news 18K gold rate today 22K gold rate today Gold Rate Today 9 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें