Advertisment

Home Loan Interest: PNB समेत 6 बैंकों ने घटाईं होम लोन ब्याज दरें: 7.10% से शुरू इंटरेस्ट रेट, EMI में होगी बचत, जानें डिटेल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती का सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। दरअसल, देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक की कमी की है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (46)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती का सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। दरअसल, देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक की कमी की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती का सीधा असर अब ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। दरअसल, देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% तक की कमी की है। जिन बैंकों ने ब्याज दरें घटाई हैं, उनमें एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। 

Advertisment

RBI ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया था। जिससे बैंकों की फंडिंग कॉस्ट कम हुई है। इसका फायदा अब ग्राहकों को सस्ते होम लोन के रूप में मिलने लगा है।

नई होम लोन ब्याज दरें (बैंकवार)

बैंकनई ब्याज दर
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.10% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा7.90% से शुरू
इंडियन बैंक7.95% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.10% से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया8.10% से शुरू
HDFC बैंक8.30% से शुरू

कौन-सी बातें आपकी ब्याज दर तय करती हैं?

होम लोन ब्याज दर एक जैसी नहीं होती। यह कई फैक्टर पर निर्भर करती है, जिसमें क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर का स्कोर हो तो ब्याज दर कम मिलती है। वहीं लोन–टू–वैल्यू रेशियो यानी प्रॉपर्टी की कीमत के मुकाबले कितनी लोन रकम ले रहे हैं, इससे रेट बदलता है। 

Advertisment

EMI में कितना फायदा होगा?

ब्याज दरों में 0.25% कटौती से EMI में अच्छी-खासी बचत होगी।

20 लाख के होम लोन पर फायदा

लोन अमाउंटअवधिब्याज दरEMIकुल ब्याजकुल भुगतान
₹20 लाख20 साल8.00%₹16,729₹20.14 लाख₹40.14 लाख
₹20 लाख20 साल7.75%₹16,419₹19.40 लाख₹39.40 लाख
कुल फायदा0.25%₹310 कम EMI₹74,000 की बचत₹74,000 की बचत

30 लाख के होम लोन पर फायदा

लोन अमाउंटअवधिब्याज दरEMIकुल ब्याजकुल भुगतान
₹30 लाख20 साल8.00%₹25,093₹30.22 लाख₹60.22 लाख
₹30 लाख20 साल7.75%₹24,628₹29.10 लाख₹59.10 लाख
कुल फायदा0.25%₹465 कम EMI₹1.12 लाख की बचत₹1.12 लाख की बचत

लोन राशि और अवधि

अधिक लोन और लंबी अवधि पर ब्याज दर में बदलाव होता है। बैंक ऑफर्स यानी हर बैंक समय-समय पर स्पेशल ऑफर लाता है, जिससे रेट घट जाते हैं। होम लोन लेने से पहले ध्यान रखें ये 3 जरूरी बातें जिसमें प्री-पेमेंट पेनल्टी पता करें। कई बैंक समय से पहले लोन चुकाने पर शुल्क लेते हैं। यह जानकारी ज़रूर लें।

Advertisment

क्रेडिट स्कोर मेंटेन रखें

अच्छा स्कोर (700+) होने पर ब्याज दर कम मिलती है।

सभी बैंकों के ऑफर्स तुलना करें

जल्दीबाज़ी में लोन न लें। पहले ऑफर्स, ब्याज दरें और शर्तें अच्छी तरह जांचें। इसके बाद ही अपना निर्णय लें।

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज का ताजा रेट

home loan interest rate Home Loan benefits home loan interest rates Home Loan Interest Rate Drop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें