Advertisment

Gold Price Today 18 Dec : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में भी आई तेजी; जानिए आज के नए रेट

Gold Price Today 18 Dec : देशभर में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गुरुवार 18 दिसंबर की सुबह घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों के दामों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (47)

Gold Price Today 18 Dec: देशभर में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज यानी गुरुवार 18 दिसंबर की सुबह घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों के दामों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। देश के बड़े शहरों में सोने के दाम नए स्तर पर पहुंच गए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं।

Advertisment

दिल्ली में सोने ने छुआ नया स्तर

आज का गोल्ड रेट (18 दिसंबर)

शहर22 कैरेट सोने का भाव (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोने का भाव (₹/10 ग्राम)
दिल्ली1,23,4601,34,670
मुंबई1,23,3101,34,520
चेन्नई1,23,3101,34,520
कोलकाता1,23,3101,34,520
पुणे1,23,3101,34,520
बेंगलुरु1,23,3101,34,520

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,670 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पररहा है। एक दिन पहले के मुकाबले कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है। देश के अन्य प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोना 1,34,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,23,310 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। इसके साथ ही  पुणे और बेंगलुरु में भी आज सोने के दाम लगभग समान रहे। यहां 24 कैरेट गोल्ड 1,34,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 1,23,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।

फिर दो लाख के पार हुई चांदी 

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिली है। गुरुवार सुबह चांदी 2,08,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 66.52 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर है। चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे कई अहम वजहें हैं जिसमें वैश्विक सप्लाई में कमी, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, सिल्वर ETF में मजबूत निवेश और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद। 

Advertisment

ये भी पढ़ें : Google Artificial Intelligence Report: आप भी AI पर करते हैं आंख मूंदकर भरोसा ? गूगल ने पेश की रिपोर्ट, जानें कौन-कितना भरोसेमंद

भोपाल में सोना-चांदी दोनों हुए सस्ते

  • आज: 2,06,110 रुपये प्रति किलो
  • बीते दिन: 2,07,050 रुपये प्रति किलो
  • चांदी में 930 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर तेजी दिख रही है, वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सराफा बाजार में थोड़ी राहत देखने को मिली।भोपाल में सोने के ताजा रेट1,34,750 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिले वहीं बीते दिन 1,34,990 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला। यानी सोना आज 260 रुपये सस्ता हुआ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  Breaking News Live Update:  मनरेगा की जगह VBG Ram G रोजगार बिल लोकसभा से पास, विपक्ष का हंगामा, पेज फाड़कर किया विरोध

Gold Price Today Gold Price Today 18 Dec
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें