/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/breaking-news-live-update-2-2025-12-18-10-59-05.jpg)
Breaking News Live Update 18 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Dec 19, 2025 00:37 IST
भोपाल के भदभदा ब्रिज से तालाब में कूदा युवक, मौत
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bhopal-suicide-bhadbhada-bridge-hindi-news-2025-12-19-00-35-40.jpg)
भोपाल के भदभदा ब्रिज से देर रात एक युवक तालाब में कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम के साथ तलाश शुरू की। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि युवक स्कूटी से सीधे ब्रिज पर आया और रेलिंग पर चढ़कर तालाब में छलांग लगा दी। करीब 1 घंटे चले रेस्क्यू के बाद युवक को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पहचान हेमंत के रूप में हुई। वो रातीबड़ के मेंडोरा गांव में रहता था।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/bhopal-hemant-suicide-scooty-bhadbhada-pul-2025-12-19-01-15-12.jpeg)
हेमंत की स्कूटी पारिवारिक विवाद के बाद खुदकुशी
हेमंत के रिलेटिव ने बताया कि घर पर किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसलिए टेंशन में आकर हेमंत ने ये कदम उठा लिया।
- Dec 18, 2025 22:50 IST
मुंबई में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स की रेड
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/shilpa-shetty-it-raid-2025-12-18-22-50-24.jpg)
मुंबई में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स की रेड हुई है। बैस्टियन रेस्टोरेंट के वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। बेंगलुरु के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। IT अधिकारी घंटों से जांच में जुटे हैं। टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर छानबीन की जा रही है।
- Dec 18, 2025 22:26 IST
यूपी में तेज ठंड, पीलीभीत में स्कूल बंद, वाराणसी में समय बदला
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज ठंड पड़ रही है। पीलीभीत में 20 दिसंबर तक 8वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है। वहीं वाराणसी में 12वीं तक के स्कूल 3 बजे से लगेंगे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/varanasi-2025-12-18-22-25-43.jpg)
वाराणसी का आदेश - Dec 18, 2025 18:50 IST
ट्रेन में सफर से पहले जान लें बैगेज नियम, तय सीमा से ज्यादा सामान पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/indian-railways-baggage-rules-train-travel-weight-limit-2025-12-18-18-50-06.jpg)
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत और स्पष्टता भरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर नियमों को एक बार फिर साफ कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को तय मुफ्त सीमा से अधिक वजन का सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह नियम यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से लागू हैं।
रेल मंत्री सांसद वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पूछा गया था कि क्या रेलवे भी हवाई अड्डों की तरह सख्त बैगेज नियम लागू करेगा। इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि रेलवे पहले से ही अलग-अलग कोच क्लास के अनुसार सामान की सीमा तय करता है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
नियमों के अनुसार, सेकेंड क्लास में यात्रा करने वाले यात्री 35 किलो तक सामान मुफ्त ले जा सकते हैं, जबकि शुल्क देकर अधिकतम 70 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है। स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए 40 किलो सामान मुफ्त है और अधिकतम सीमा 80 किलो तय की गई है। वहीं AC थ्री टियर और चेयर कार में 40 किलो तक सामान मुफ्त और अधिकतम सीमा भी 40 किलो ही है।
फर्स्ट क्लास और AC टू टियर में यात्रा करने वाले यात्री 50 किलो तक सामान मुफ्त ले जा सकते हैं और शुल्क देकर 100 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है। AC फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए 70 किलो सामान मुफ्त है और अधिकतम सीमा 150 किलो निर्धारित की गई है।
- Dec 18, 2025 17:46 IST
पीएम मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान; ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’
PM Modi conferred with Order of Oman by Sultan Haitham bin Tarik in Muscat
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/IGtJ1BREmV#PMModi#OrderofOman#Muscatpic.twitter.com/cc0Eg1Ji9Dभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान की आधिकारिक यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा गया। 18 दिसंबर 2025 को मस्कट में आयोजित भव्य समारोह में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। यह अवसर भारत-ओमान के बीच 70 वर्षों के राजनयिक संबंधों के जश्न का भी प्रतीक बना।
- Dec 18, 2025 17:39 IST
महाराष्ट्र में मंत्री पद से मनिकराव कोकाटे की विदाई, अजीत पवार ने स्वीकार किया इस्तीफा, 1995 हाउसिंग घोटाले में सजा बरकरार
डिप्टी मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कैबिनेट मंत्री मनिकराव कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह फैसला नासिक की सेशंस कोर्ट द्वारा 1995 के एक हाउसिंग घोटाले में कोकाटे की दो साल की सजा बरकरार रखने के बाद लिया गया।
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar tweets, "Maharashtra Cabinet Minister and my party colleague Manikrao Kokate has submitted his resignation to me following the outcome of the Hon’ble Court’s verdict. In keeping with our party’s long-standing philosophy that the rule of law is… pic.twitter.com/0kGZ82iUTL
— ANI (@ANI) December 18, 2025मनिकराव कोकाटे, जो एनसीपी (अजीत पवार गुट) के सिन्नर से विधायक हैं, पर आरोप था कि उन्होंने मुख्यमंत्री कोटे का दुरुपयोग कर दो सरकारी फ्लैट अवैध तरीके से हासिल किए। कोर्ट ने उन्हें धोखाधड़ी और जालसाजी का दोषी ठहराया था। सजा कायम रहने के बाद संवैधानिक नियमों के तहत उनका मंत्री पद पर बने रहना संभव नहीं था।
कोकाटे के इस्तीफे के बाद उनके पास रहे खेल, युवा कल्याण, अल्पसंख्यक और औकाफ विभागों का प्रभार फिलहाल अजीत पवार ने अपने पास ले लिया है। यह एनसीपी (अजीत पवार गुट) से दूसरी ऐसी इस्तीफे की घटना है, इससे पहले धनंजय मुंडे को भी विवादों के बीच मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
- Dec 18, 2025 17:14 IST
CCI ने इंडिगो के खिलाफ संभावित एकाधिकार और प्रभुत्व के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू करने का फैसला लिया
The Competition Commission of India (CCI) has taken cognizance of Information filed against IndiGo in the context of the recent flight disruptions witnessed in the aviation sector, across various routes. Based on the initial assessment, the Commission has decided to proceed… pic.twitter.com/F4vdW5sKUp
— ANI (@ANI) December 18, 2025भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के खिलाफ संभावित एकाधिकार और प्रभुत्व के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू करने का फैसला किया है। यह कार्रवाई दिसंबर 2025 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर दर्ज शिकायतों के बाद की गई है। इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी करीब 60% है, जिससे उसका दबदबा घरेलू विमानन क्षेत्र में काफी मजबूत माना जाता है।
शिकायतों के मुताबिक, इंडिगो ने क्रू की कमी और नए फ्लाइट ड्यूटी नियमों के अनुपालन में विफलता के कारण 5,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं। इसका सीधा असर करीब 12 लाख यात्रियों पर पड़ा, जिन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) भी पहले से ही अलग जांच कर रहा है।
CCI की जांच इस बात पर केंद्रित होगी कि क्या इंडिगो ने अपनी मजबूत बाजार स्थिति का इस्तेमाल यात्रियों के हितों के खिलाफ किया। यदि जांच में प्रभुत्व के दुरुपयोग की पुष्टि होती है, तो एयरलाइन पर जुर्माना लगाने या संचालन से जुड़े सख्त निर्देश जारी किए जा सकते हैं। यह कदम बढ़ती यात्रियों की शिकायतों और एयरलाइंस में एकाधिकार प्रवृत्तियों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
- Dec 18, 2025 16:34 IST
भोपाल प्रेस कॉम्प्लेक्स की छत पर क्राइम ब्रांच का छापा, जुआ खेल रहे 11 आरोपियों से ₹4.21 लाख बरामद
भोपाल के एमपी नगर स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स की छत पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 11 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो मुख्य सरगना चकमा देकर भागने में सफल रहे। क्राइम ब्रांच को पुख्ता जानकारी मिली थी कि प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग की छत पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की और दबिश दी। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹4,21,800 की नगदी जब्त की गई है। पकड़े गए अधिकांश आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान गिरोह के दो मुख्य सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। क्राइम ब्रांच अब इस मामले में तकनीकी आधार (CCTV और मोबाइल लोकेशन) पर अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
- Dec 18, 2025 15:41 IST
संसद में चर्चा के बीच प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मांगा अपॉइंटमेंट
जून से अपॉइंटमेंट मांग रही हूं.., प्रियंका गांधी ने भरी लोकसभा में नितिन गडकरी से मांगा टाइम#ParliamentSession#PriyankaGandhi#NitinGadkari#PoliticalNews#MPLegislation#OpenDoorPolicy#QuestionHour@nitin_gadkari@priyankagandhi@INCIndia@BJP4Indiapic.twitter.com/qbAGThB440
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 18, 2025संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मनरेगा की जगह लाए जा रहे नए रोजगार बिल पर जोरदार बहस चल रही थी। इसी बीच वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीधे अपॉइंटमेंट की मांग कर सभी को चौंका दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से उनसे मिलने का समय मांग रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें समय नहीं दिया गया। उनके इस बयान पर सदन में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया।
प्रियंका की बात का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके यहां आने के लिए किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है और उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। गडकरी ने प्रियंका गांधी को प्रश्नकाल के बाद अपने संसद कार्यालय आने का आमंत्रण भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने सदन का माहौल हल्का कर दिया और राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई।
- Dec 18, 2025 14:23 IST
मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैत्री पर्व’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय और छात्रों को संबोधित किया
#WATCH | Oman: Prime Minister Narendra Modi interacted with Indian diaspora and students in Muscat today. He addressed them in a program called Maitri Parv, celebrating the completion of 50 years of the Indian schooling system in Oman.
— ANI (@ANI) December 18, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/1ljFfihqN7ओमान की राजधानी मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैत्री पर्व’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय और छात्रों को संबोधित किया। 18 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में भारी उत्साह देखने को मिला, जहां भारतीय झंडे लहराते प्रवासी और छात्र तालियों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए। यह आयोजन ओमान में भारतीय स्कूलिंग सिस्टम के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसने भारत और ओमान के बीच गहरे सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को एक बार फिर उजागर किया।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन उनकी दो दिवसीय आधिकारिक ओमान यात्रा का हिस्सा है। यह 2018 के बाद उनकी दूसरी ओमान यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत–ओमान के बीच व्यापार, ऊर्जा सहयोग और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करना है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय प्रवासी समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि वे भारत की संस्कृति, मूल्यों और मेहनत की भावना को विदेशों में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भारतीय छात्रों को दोनों देशों के बीच भविष्य की मजबूत कड़ी बताया।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो चुके हैं और दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2024 में 12 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रगति भारतीय प्रवासी समुदाय के योगदान के बिना संभव नहीं थी।
- Dec 18, 2025 14:15 IST
Op Southern Spear: पूर्वी प्रशांत महासागर में अमेरिकी हमले में चार ‘नार्को-आतंकी’ ढेर
अमेरिका ने ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने बड़े सैन्य अभियान ऑपरेशन साउदर्न स्पीयर (Op Southern Spear) के तहत पूर्वी प्रशांत महासागर में एक और घातक कार्रवाई को अंजाम दिया है। वाशिंगटन डीसी से जारी जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक संदिग्ध जहाज पर हमला किया, जिसमें चार कथित ‘नार्को-आतंकवादी’ मारे गए। इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
On Dec. 17, at the direction of @SecWar Pete Hegseth, Joint Task Force Southern Spear conducted a lethal kinetic strike on a vessel operated by a Designated Terrorist Organizations in international waters. Intelligence confirmed that the vessel was transiting along a known… pic.twitter.com/Yhu3LSOyea
— U.S. Southern Command (@Southcom) December 18, 2025अमेरिकी साउदर्न कमांड (US Southern Command) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह जहाज पूर्वी प्रशांत महासागर में ड्रग तस्करी के लिए पहचाने गए एक कुख्यात मार्ग से गुजर रहा था। खुफिया एजेंसियों ने पुष्टि की थी कि यह जहाज प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द्वारा संचालित किया जा रहा था और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था। इसके बाद संयुक्त टास्क फोर्स साउदर्न स्पीयर ने ‘लेथल काइनेटिक स्ट्राइक’ को अंजाम दिया।
- Dec 18, 2025 14:07 IST
मुंबई: बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, जांच में जुटी पुलिस
#WATCH | Mumbai | Police personnel at Bandra court, which received a bomb threat via email today. The court premises were searched, and nothing suspicious was found. pic.twitter.com/7aas3KXG53
— ANI (@ANI) December 18, 2025मुंबई के बांद्रा कोर्ट परिसर को 18 दिसंबर 2025 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी पूरे परिसर को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था संभालते और लोगों को बाहर निकालते नजर आए। धमकी मिलने के बाद कोर्ट को तत्काल खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, कई घंटों की जांच के बाद किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद इसे फर्जी धमकी घोषित किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसी दिन मुंबई की कई अदालतों—बॉम्बे हाईकोर्ट, एस्प्लेनेड कोर्ट और अंधेरी कोर्ट—को भी ईमेल के जरिए बम धमकी भेजी गई थी। सभी स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन कोर्ट परिसर खाली कराए और तलाशी ली, लेकिन कहीं से भी कोई खतरा सामने नहीं आया। इन घटनाओं के चलते पूरे न्यायिक तंत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।
- Dec 18, 2025 13:41 IST
जेद्दा से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का टायर फटा, कोच्चि में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग
गुरुवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा उस समय टल गया, जब जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 398 में तकनीकी खराबी सामने आई। सऊदी अरब से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के दाहिने मुख्य लैंडिंग गियर और टायर में गड़बड़ी का पता चला, जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट को कोच्चि डायवर्ट कर दिया गया। विमान में कुल 160 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/1200-675-25629588-thumbnail-16x9-air-2025-12-18-13-39-04.jpg)
इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) को रणनीतिक रूप से चुना गया, क्योंकि यहां एडवांस्ड इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम और अनुभवी ग्राउंड स्टाफ मौजूद है। डायवर्जन की पुष्टि होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ‘फुल इमरजेंसी’ घोषित कर दी। फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमें और रेस्क्यू यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया।
सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान ने सुबह 09:07 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद की गई तकनीकी जांच में पुष्टि हुई कि दाहिनी तरफ के मुख्य लैंडिंग गियर के दोनों टायर पूरी तरह फट चुके थे। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर के घायल होने की सूचना नहीं है।
कुछ यात्रियों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान तेज झटका और कंपन महसूस हुआ, जिससे कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि आशंका है कि टायर को नुकसान जेद्दा एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान रनवे पर मौजूद किसी बाहरी वस्तु के कारण हुआ।
सेफ लैंडिंग के बाद रनवे की गहन जांच कर मलबा हटाया गया और इमरजेंसी अलर्ट हटा लिया गया। यात्रियों को उनके गंतव्य कोझिकोड पहुंचाने के लिए एयरलाइन ने वैकल्पिक सड़क परिवहन की व्यवस्था की। पायलटों और कोचीन एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
- Dec 18, 2025 13:33 IST
मनरेगा की जगह VBG Ram G रोजगार बिल लोकसभा से पास, विपक्ष का हंगामा, पेज फाड़कर किया विरोध
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/shivraj-1-2025-12-18-13-33-08.webp)
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में रोजगार से जुड़े एक नए कानून को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। केंद्र सरकार द्वारा पेश भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल, जिसे VBG Ram G कहा जा रहा है, को लोकसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। यह बिल मनरेगा की जगह एक नए रोजगार ढांचे के रूप में लाया गया है।
Bill Controversy:लोकसभा में ‘जी राम बिल’ पर हंगामा, शिवराज सिंह पर फेंकी गई बिल की कॉपी#LokSabha#JeRamBill#PoliticalDrama#ShivrajSingh#OppositionProtest#ParliamentHustle#BillControversy@narendramodi@ChouhanShivraj@BJP4India@INCIndia@RahulGandhipic.twitter.com/vEushuCGiS
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 18, 2025बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा की कमियों को दूर किया है और नया रोजगार मॉडल ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि गांधीजी हमारे लिए प्रेरणा हैं और कांग्रेस ने कभी उनके विचारों को सही मायनों में नहीं अपनाया।
बिल पर चर्चा के समय विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया। विपक्षी सांसदों ने VBG Ram G बिल की प्रतियां फाड़कर लोकसभा में उछाल दीं और वेल में पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बावजूद सदन की कार्यवाही जारी रही और भारी हंगामे के बीच बिल पारित कर दिया गया।
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा को भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती और पूरा देश हमारे लिए एक है। मंत्री ने यह भी टिप्पणी की कि कांग्रेस के मुंह पर राम और बगल में छुरी होती है।
- Dec 18, 2025 13:09 IST
आजम खां को बड़ी राहत: भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट से बरी, 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा था केस
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/azam-khan-2025-12-18-13-09-25.jpg)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता आजम खां को भड़काऊ भाषण से जुड़े एक पुराने मामले में बड़ी कानूनी राहत मिली है। बृहस्पतिवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया। यह मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किया गया था, जब आजम खां पहली बार रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे।
यह मुकदमा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला की ओर से 2 अप्रैल 2019 को शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 29 मार्च 2019 को आजम खां ने सपा कार्यालय में एक भाषण दिया था, जिसका वीडियो भी प्रसारित हुआ था। आरोप के मुताबिक, इस भाषण में आजम खां ने तत्कालीन जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश की थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आजम खां के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया था। इसके बाद लंबे समय तक इस केस की सुनवाई चलती रही।
गुरुवार को सभी पक्षों की दलीलें सुनने और उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद कोर्ट ने यह माना कि आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए गए हैं। इसी आधार पर कोर्ट ने आजम खां को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
- Dec 18, 2025 12:18 IST
इंडिया–ओमान बिजनेस समिट में पीएम मोदी का आह्वान, CEPA से व्यापारिक रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती
मस्कट में आयोजित इंडिया–ओमान बिजनेस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय और ओमानी उद्योग जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नई गति देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक प्रतिनिधियों से आपसी साझेदारी, निवेश और नवाचार बढ़ाने पर जोर देते नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के ऐतिहासिक संबंध अब रणनीतिक और आर्थिक सहयोग के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं।
#WATCH | Muscat, Oman: At the India-Oman Business Summit, PM Narendra Modi says, "The Summit today India-Oman partnership will give a new direction, new speed, and help it reach new heights. In this, all of you play a big role."
— ANI (@ANI) December 18, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/5J8ah0ZLBrप्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन 17–18 दिसंबर 2025 को ओमान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान हुआ, जो उनके तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण था। इस दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024–25 में भारत–ओमान द्विपक्षीय व्यापार 10.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसमें भारत से इंजीनियरिंग सामान का निर्यात और ओमान से पेट्रोलियम उत्पादों का आयात प्रमुख रहा। नए CEPA के तहत नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता भारत–यूएई CEPA की तरह द्विपक्षीय व्यापार को आने वाले वर्षों में तेज़ी से आगे बढ़ा सकता है।
- Dec 18, 2025 12:06 IST
भवाली–कैंची धाम मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो; दो महिलाओं समेत तीन की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली–कैंची धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं और एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/img-20251218-wa0048-1024x576-2025-12-18-12-06-41.jpg)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 7 से 8 लोग सवार थे। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और सुबह करीब 9:30 बजे पहाड़ी क्षेत्र की ओर घूमने के लिए निकले थे। भवाली के पास कैंची धाम मार्ग पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे वाहन से घायलों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
- Dec 18, 2025 10:58 IST
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे की असर, ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग
#WATCH | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: शहर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
IMD ने शहर में आज न्यूनतम तापमान 9.0°C और अधिकतम तापमान 23.0°C रहने का अनुमान लगाया है। pic.twitter.com/WQujudBYUu - Dec 18, 2025 10:52 IST
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर आज लोकसभा में चर्चा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे जवाब
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज गुरुवार को लोकसभा में अहम चर्चा होने जा रही है। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देंगे। राजधानी समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में गंभीर वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में प्रमुखता से उठाया गया है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/breaking-news-live-update-1-2025-12-18-10-52-28.jpg)
हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें वाहनों पर पाबंदी, निर्माण कार्य पर रोक, वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं शामिल हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम नाकाफी हैं और प्रदूषण नियंत्रण के लिए दीर्घकालिक नीति की जरूरत है।
लोकसभा में होने वाली चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारणों, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर और सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाएंगे। वहीं, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की रणनीति, राज्यों के साथ समन्वय और भविष्य की कार्ययोजना को सदन के सामने रखने की संभावना है।
- Dec 18, 2025 10:47 IST
दिल्ली में GRAP-4 लागू, बिना PUCC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, 50% स्टाफ के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इसके तहत राजधानी में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। अब दिल्ली में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल या CNG नहीं मिलेगी, जबकि BS-6 से कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/58pti12182025000014b_1766032980-2025-12-18-10-47-33.webp)
सिर्फ BS-6 वाहनों को दिल्ली में एंट्री इस फैसले का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों पर पड़ेगा। अनुमान है कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा से रोजाना आने-जाने वाले करीब 12 लाख वाहन प्रभावित होंगे। अकेले नोएडा से 4 लाख, गाजियाबाद से 5.5 लाख और गुरुग्राम से करीब 2 लाख वाहनों की एंट्री दिल्ली में बंद हो जाएगी।
दिल्ली सरकार ने ‘No PUC, No Fuel’ नियम को सख्ती से लागू किया है। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं, जिससे बिना वैध PUC सर्टिफिकेट वाले वाहनों की पहचान की जा सके। नियम तोड़ने पर वाहन जब्त करने, भारी जुर्माना और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, CNG, इलेक्ट्रिक वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को GRAP-4 के प्रतिबंधों से छूट दी गई है। वहीं, निर्माण सामग्री ले जाने वाले सभी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए राजधानी के 100 प्रमुख हॉटस्पॉट्स पर गूगल मैप की मदद ली जाएगी।
प्रदूषण के गंभीर हालात को देखते हुए सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेंगी, जबकि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई का विकल्प दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें