Advertisment

MP News: नीमच में अवैध शराब ठिकानों पर छापा, चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहान किया नष्ट

MP News: नीमच में अवैध शराब ठिकानों पर छापा, चार आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहान किया नष्ट, MP News Police raid on illegal liquor shops in Neemuch 4 accused arrested Thousands liters of raw liquor and Lahan destroyed

author-image
Sonu Singh
ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

Madhya Pradesh News: मुरैना जिले में हुए जहरीली शराबकांड के बाद से मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है और लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अब प्रदेश के नीमच जिले में अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब बनाने का लहान जब्त किया गया। पुलिस ने जब्त किए गए शराब और लहान को नष्ट कर दिया है।

Advertisment

Bhopal: बैरसिया में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई, 28 लाख रुपये की अवैध कच्ची शराब और महुआ लहान किया नष्ट

दरअसल अवैध शराब बनाने वाले लोगो के खिलाफ नीमच पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मनासा रामपुरा कुकड़ेश्वर तीनों थानों की पुलिस टीम ने शराब बनाने ठिकानों पर दबिश देते हुए करीब 8000 लीटर कच्ची शराब बनाने का लहान और उपकरण नष्ट करने के साथ ही 450 लीटर कच्ची महुआ की शराब जब्त की। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Bird Flu in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक, बालोद जिले में दफनाई जाएंगी 10 हजार मुर्गियां

Advertisment

वहीं भोपाल में भी आबकारी और पुलिस विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कल बैरसिया के तरावली थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान यहां से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब समेत 28 लाख का माल बरामद किया गया था। बैरसिया थाना क्षेत्र के तरावली कंजर बस्ती में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में करीब 1800 लीटर देशी कच्ची शराब और करीब 35,000 किलो महुआ लहान बरामद किया गया था।

Corona Vaccination in MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, CM शिवराज रहे मौजूद

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP news diesel petrol Neemuch Neemuch News raw liquor Police raid in Neemuch Police raid on illegal liquor shops raw liquor destroyed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें