BHOPAL: सफल इंजिनियर बनने के लिए अच्छे इंजीनियरिंग MP Best Engineering College कॉलेज का मिलना बहुत जरूरी है। 12 वीं के बाद कई छात्रों का सपना होता है कि सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज पायें ताकि वो करोड़ोे का पैकेज उठा सकें। इन्हीं सपनों की उड़ान को पूरा होने में हम छोटा सा योगदान देना चाहते हैं और हम आपको बता रहे हैं।MP के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज जो आपको कैरियर को सवारने में मदद करेंगे।mp best engieering college
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान
maa Sharda temple maihar :जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
पहला-IIT-INDORE
इस कॉलेज को पाने के लिए आपको जेई एडवांस परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद आप यहां दाखिला पा सकते हैं।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर की स्थापना २००९ में हुई थी। यह मध्य प्रदेश के इन्दौर में स्थित है। आरम्भ में इसकी कक्षाएँ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंजीनियरी एव प्रौद्योगिकी संस्थान में लगीं किन्तु २०१६ से इसके अपने कैम्पस में लग रहीं हैं जो इन्दौर से लगभग २५ किमी पूरब में सिमरौल नामक स्थान में स्थित है।
online coaching vs offline coaching:ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..
MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज
दूसरा-MANIT BHOPAL-Maulana Azad National Institute of Technology
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंट साइंस कॉलेज के नाम से विख्यात यह कालेज भोपाल में स्थित है।इसे देश के सबसे अच्छे NITs का दर्जा प्राप्त है।इसमें एडमिशन पाने के लिए आपको je mains की परीछा में अच्छी रैंक लानी होगी।
biryani history: जानिए विदेश से भारत तक ‘बिरयानी‘ कैसे पहुंची?
तीसरा-SGSITS, इंदौर – Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science (SGSITS)
इस कालेज का पूरा नाम श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी है। इंदौर में स्थित यह इंजीनियरिंग कालेज एमपी के सबसे बढ़िया कालेजो में से पहला स्थान रखता है।
यह कालेज साल 1952 में खोला गया था। वर्तमान में यहाँ 106 फैकल्टी है और साल 2017 में इसे NAAC के द्वारा AAAA अवार्ड से नवाजा गया। इसमें दाखिला लेने के लिए पहले MPPET में अच्छे अंक लाने पड़ते थे लेकिन अब इसमें जेईई मेन – JEE MAIN के द्वारा दाखिला होता है।यहाँ पर स्टूडेंट्स ने अगर अच्छा रिजल्ट दिया है तो उसका प्लेसमेंट किसी ना किसी अच्छी कंपनी में हो ही जाता है।
why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी
precedent salary and allowances: भारत के राष्ट्रपति की कितनी है तनख्वाह,जानिए और भी बहुत कुछ
चौथा-MITS GWALIOR
यह कॉलेज ग्वालियर में स्थित है और इस कॉलेज को आप जेई मेन्स के आधार पर पा सकते हैं इस कालेज ने अपना स्थान बहुत अच्छा बनाया है और यह कॉलेज आपको आपकी सफलता तक ले जा सकता है।
Mahrana Pratap javelin weight :नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?
JANNA JARORRI HAI: काले धब्बे वाले केले में क्या खास बात होती है? जानें इस सवाल का जवाब
पांचवां-JEC, जबलपुर – Jabalpur Engineering College
इस कालेज का पूरा नाम जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज है और यह एक सरकारी संस्थान है। एमपी में पढने वाले और वहां से इंजीनियरिंग करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स की सबसे पहली पसंद यही कालेज होती है। यह कालेज आजादी के समय का है।
यानी की इसकी स्थापना साल 1947 में हुई थी। इसका कैम्पस 255 एकड़ का है। NAAC के द्वारा इसे AAA+ सम्मान दिया गया है। पहले इसमें एडमिशन लेने के लिए MPPET में आपको पहले दो हजार में रैंक लानी होती थी। लेकिन अब इसमें जेईई मेन के द्वारा दाखिला होता है।
यहाँ की मकैनिकल इंजीनियरिंग बहुत मशहूर है। यह कालेज राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से एफिलिएटेड है।
mp board result: 10वीं-12वीं के बाद क्या करें? कि कलेक्टर,एसपी और अन्य अधिकारी बनें आपके बच्चे..
SMARTPHONE HARMS: जानिए आंखों के साथ किन और अंगों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है आपका स्मार्टफोन
छटवां-DAV, इंदौर – Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAV)
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, देवी अहिल्या बाई इंदौर, इसका पूरा नाम है। यह कालेज साल 1996 में खोला गया था। NAAC ने इस कालेज को AAA+ अवार्ड से नवाजा है।
यहाँ वैसे आजकल डोनेशन से भी दाखिला होने लग गया है। लेकिन जेईई मेन में बढ़िया रैंक लाने पर आपका एडमिशन यहाँ हो सकता है। यहाँ से इंजीनियरिंग करने के बाद आपको कई सारी जगह अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है।
यह एक सरकारी संस्थान है और यहाँ पर समय समय में होने वाली एक्टिविटीज काफी मशहूर है।
bilashpur koyla LOOT: कोयले की खदान में हैरान कर देने वाली चोरी, कभी नहीं देखी होगी आपने
सातवां-UIT RGPV, भोपाल – RGPV, Bhopal
राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल – University Institute of Technology Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal एमपी में एक बढ़िया कालेज की श्रेणी में आता है। यह एक यूनिवर्सिटी है जिससे सभी एमपी के कालेज जुड़े हुए है। इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी और NAAC ने इसे AAA ग्रेड दिया है। यहाँ अब जेईई मेन के द्वारा जाया जा सकता है।
bilashpur koyla LOOT: कोयले की खदान में हैरान कर देने वाली चोरी, कभी नहीं देखी होगी आपने
Multiple Accounts losses: एक से ज्यादा बैंक में खाता रखने वालों,ये 5 नुकसान हो रहे हैं आपको
आठवां-REC, रीवा – Government Engineering College, Rewa
रीवा इंजीनियरिंग कालेज भी एमपी में एक बढ़िया इंजीनियरिंग संस्थान है। एमपी में पढने वाले छात्रो के लिए एक बेहतर विकल्प है ये कालेज। यह सरकारी कालेज है इसीलिए यहाँ जाने के लिए स्टूडेंट्स मरते है। इसकी स्थापना साल 1964 में हुई थी।
यह राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड दी है। यहाँ की मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच अच्छी है। एमपी के विन्ध्य रीजन का सबसे अच्छा कालेज है ये।
अब यहाँ भ जेईई से एडमिशन होता है लेकिन पहले MPPET से ही जा सकते थे।
why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी
precedent salary and allowances: भारत के राष्ट्रपति की कितनी है तनख्वाह,जानिए और भी बहुत कुछ
नौंवा-जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर – Jiwaji University, Gwalior
यह कालेज बहुत पुराना है और इसकी स्थापना साल 1964 में हुई थी। जीवाजी एक बहुत फेमस कालेज है। एक सरकारी यूनिवर्सिटी जिसे NAAC ने AAA ग्रेड से नवाजा है। यहाँ का कैंपस 225 एकड़ का है। यहाँ सीखने के लिए बहुत कुछ है क्योकि हर एक तरह के कोर्स यहाँ होते हैं। आप यहाँ जा सकते हैं। जेईई मेन के द्वारा यहाँ दाखिला होता है।
ये एमपी के वो कालेज हैं जो अपने आप में खुद की अलग पहचान रखते है। आप यहाँ दाखिला लेकर अपना बेहतर कालेज से इंजीनियरिंग करने का सपना पूरा कर सकते हैं।mp best engieering college
नोट-इस सूची में IIITS और फैसन के कॉलेज शामिल नहीं किए गए हैं..बाकी आप एडमिशन लेते समय अच्छी तफ्दीश करें क्योंकि ब्रांच के अनुसार कई चीजें बदल जाती हैं….
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान
maa Sharda temple maihar :जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
online coaching vs offline coaching:ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..