Advertisment

MP Weather Update: ग्वालियर में सर्दी ने जनवरी में तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड, 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम पारा

MP Weather Update: ग्वालियर में सर्दी ने जनवरी में तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड, 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम पारा

author-image
Bansal News
MP Weather Update: ग्वालियर में सर्दी ने जनवरी में तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड, 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम पारा

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं ने ठिठुर बढ़ा दी है। नौगांव में रात सबसे ठंडी रही। सर्दी ने जनवरी में तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस (MP Weather Update) पर पहुंच गया। राजधानी भोपाल में रात का पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है।

Advertisment

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, अभी 24 जनवरी तक शीत लहर चलने की संभावना जताई है। जिससे तापमान (MP Weather Update) में अभी और गिरवाट आएगी। साथ ही ठिठुर बढ़ने के साथ कोहरा भी गहराएगा। रीवा, पन्ना, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, दतिया में भी ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही कई जिलों में कोल्ड-डे रहेगा।

बता दें कि खजुराहो, सागर और गुना में रात का तापमान 5 डिग्री से कम रहा। इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। रात का तापमान पांच डिग्री से कम होने पर पाला गिरने का खतरा रहता है।

IMD के अनुमान के अनुसार आईए जानते हैं आज एमपी के बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम:

Advertisment

भोपाल (Bhopal Weather )

भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 22 तक हो सकता है। सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड पड़ेगी। बारिश होने की भी संभावनाएं हैं। इस बीच दिन में कोहरा देखने को मिल सकता है। भोपाल में आगामी दिनों में और ठंड भी देखने को मिल सकती है।

इंदौर (Indore Weather)

इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहेगा। अगर मौसम की बात करें तो सुबह ठंडा रहने की और दिन में कोहरा रहने की संभावना है। यहाँ भी सर्द हवाओं से ठंड और बढ़ने का अनुमान है।

जबलपुर (Jabalpur Weather)

यहाँ आज न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 23 तक रहने की संभावना है। मौसम की बात करें तो जबलपुर में भी दिन में कोहरा देखने को मिलेगा। यहाँ बारिश होने के भी आसार हैं।

Advertisment

ग्वालियर (Gwalior Weather)

ग्वालियर अंचल में भी ठुठरन भरी कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है। आज न्यूनतम तापमान 06 और अधिकतम तापमान 14 तक रहने की संभावना है। तापमान गिरने से और ठंड महसूस की जा सकती है। मौसम की बात करें तो यहाँ भी दिन में कोहरा रहेगा।

उज्जैन (Ujjain Weather)

उज्जैन में आज न्यूनतम तापमान 09 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। अगर मौसम की बात करें तो यहाँ भी दिन में कोहरा रहने हरने से ठंड में बढ़ोत्तरी होगी।

ये भी पढ़ें: 

Indore News: दो साल बाद वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ पर केस, 3 बच्चियों का पता नहीं…

Advertisment

MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह

CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्‍हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी

BR Ambedkar Statue In Vijayawada: भारत को आज मिल जाएगा डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा, तेलंगाना के CM करेंगे अनावरण

MP Checkpost News: एमपी में चेक पोस्ट का गुजराती मॉडल, 38 करोड़ से 40 चेक प्वाइंट हो रहे हाईटेक, जाने कब से होंगे शुरु

MP Weather News mp weather update BHOPAL Weather News Indore Weather News mp aaj ka mosam MP Weather in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें