Advertisment

UP Politics: BSP की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, कौन हैं आकाश आनंद

BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज एक पार्टी मीटिंग में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।

author-image
Bansal news
UP Politics: BSP की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, कौन हैं आकाश आनंद

UP Politics: BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आज एक पार्टी मीटिंग में अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी (Political successor) घोषित कर दिया है। आकाश आनंद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी(BSP) के कामकाज की देखरेख करेंगे।

Advertisment

इन दोनों राज्यों पर मायावती की नजर बनी रहेगी। मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी के राज्य कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इसकी घोषणा की।

कौन है आकाश आनंद

आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। मायावती उन्हें वर्ष 2017 में राजनीति में लेकर आईं। परिवारवाद के खिलाफ हमेशा बात करने वाली मायावती ने कभी अपने भाई आनंद कुमार को तरजीह नहीं दी।

लेकिन, विरासत की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को आगे किया। मायावती ने 2017 में हुई सहारनपुर की रैली में आकाश आनंद को अपने साथ मंच पर लाया था। इसे आकाश आनंद की पॉलिटिकल लॉन्चिंग(Political Launching) मंच भी कहा जाता है।

Advertisment

इसके बाद से ही उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी (Political successor)के तौर पर देखा जाने लगा। आखिरकार, रविवार को उन्होंने इस संबंध में बड़ी घोषणा (announcement)कर दी।

BSP की बैठक में फैसला

मायावती ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकारी(Political successor) के संबंध में फैसला लिया। दरअसल, राजनीतिक महकमे में लगातार इन दिनों मायावती की सक्रियता को लेकर सवाल उठता रहा है।

वे पहले की तरह चुनावी सभाओं में मौजूदगी नहीं दिखा पाती हैं। ऐसे में आकाश आनंद जैसे युवा चेहरे के पीछे खड़े होकर मायावती एक बार फिर बसपा(BSP) को बहुजन समाज के बीच स्थापित करने की कोशिश कर सकती हैं।

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा(BSP) ने एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश करती दिख रही है।

आकाश को क्यों बनाया उत्तराधिकारी?

मायावती ने जैसे ही भतीजे को उत्तराधिकारी(Political successor) घोषित किया तो सियासी गलियारों में भी आकाश आनंद की सांगठनिक क्षमता को लेकर नई बहस छिड़ने की पूरी संभावना है ।

मायावती आकाश आनंद को क्रिकेट की भाषा में कहें तो भविष्य की राजनीति के लिए प्रैक्टिस मैच देना चाहती हैं जिससे उनको चुनावी दांव-पेंच,  टिकट वितरण, चुनाव प्रचार और अन्य पहलुओं का अनुभव मिल सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें 

WPL 2024: WPL का दूसरा एडिशन फरवरी में, केवल एक शहर में ही खेला जायेगा टूर्नामेंट

Dhar News: कांग्रेस विधायक समेत 6 लोगों पर हुई FIR, महिला ने लगाए जान से मारने के आरोप

CG कौन बनेगा CM, विधायक दल की बैठक 12 बजे,‌ ओम माथुर‌ बोले- मुख्यमंत्री का नाम चौंकाने वाला होगा

MP News: SDM वीरेंद्र कटारे की पत्रकार के साथ दबंगई, विडिओ सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल

Top News Today: BJP के ऑब्जर्वर पहुंचे रायपुर, करेंगे CG के नए सीएम के नाम की घोषणा, सबलगढ़ SDM की दबंगई, गुमटी संचालक को मारा थप्पड़

hindi news Bansal News announcement mayawati uttar pradesh news bsp UP Politics Akash Anand Political Launching Political Successor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें