/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/sagar-blo-death-1-2025-12-08-13-37-47.jpg)
Sagar BLO Death: मध्यप्रदेश में BLO की मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। सागर में निवाड़ी प्राइमरी स्कूल में पदस्थ बीएलओ और सरकारी टीचर लक्ष्मी जारोलिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब दस दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। परिवार का आरोप है कि SIR (Special Intensive Revision) सर्वे से जुड़े लगातार दबाव के कारण उनकी हालत बिगाड़ी। हालांकि प्रशासन का कहना है कि वे 2021 से हृदय रोग की मरीज थीं।
ये भी पढ़ें- MP Cold Wave: बादलों ने भोपाल में बढ़ाई ठंडक, प्रदेश में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
परिजनों का दावा- लंबी ड्यूटी से बढ़ा तनाव
लक्ष्मी जारोलिया पिछले चार से पांच साल से बीएलओ के रूप में कार्यरत थीं। बेटे देवांशु जारोलिया के मुताबिक, SIR सर्वे के दौरान मां को मोबाइल और ऐप से जुड़े तकनीकी कामों में कठिनाई होती थी। इसके बावजूद उनसे सुबह से रात बारह बजे तक रिपोर्ट तैयार करने और फॉर्म अपलोड करने का दबाव बना रहता था। उनका कहना है कि इसी तनाव के कारण सर्वे के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/sagar-blo-death-2025-12-08-13-38-37.jpg)
ये भी पढ़ें- Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस
इलाज के बाद भी नहीं बच सकीं
हार्ट अटैक आने के बाद पहले उन्हें सागर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल शिफ्ट किया गया। लगभग दस दिन इलाज चलने के बाद रविवार (7 दिसंबर) को उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मौत हार्ट की समस्या के कारण हुई।
प्रशासन ने कहा- पहले से हृदय रोगी थीं
रहली तहसीलदार राजेश पांडे के मुताबिक, लक्ष्मी जारोलिया 2021 से हार्ट की मरीज थीं और निरंतर इलाज चल रहा था। उनके मुताबिक, हार्ट अटैक ही उनकी मौत का कारण है।
लक्ष्मी जारोलिया अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी और बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी पढ़ाई कर रही है।
बता दें, इससे पहले अब तक 7 बीएलओ की मौत हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें...
पेंच नेशनल पार्क में चार शावकों के साथ आई नजर जुगनू बाघिन, सड़क पार करते कैमरे में कैद
सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क (Madhya Pradesh Pench National Park) से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। जंगल सफारी (pench national park safari) के दौरान सैलानियों को जुगनू नामक एक बाघिन अपने चार नन्हे शावकों (Tiger and Boar Rescue) के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई। इस मनमोहक दृश्य को देखकर सफारी में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे और उन्होंने इस अद्भुत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें