/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-cold-wave-2-2025-12-08-03-05-47.jpg)
MP Cold Wave: उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में ठिठुरन पैदा कर दी है। रविवार को राजधानी में बादलों ने ढेरा जमाया, जिससे दिन में ठंड ने लोगों का गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया। हालांकि, बीच-बीच में धूप ने लोगों का राहत पहुंचाई। मौसम विभाग मानें तो अगले दो दिन पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
शहडोल सबसे ठंडा रहा
मध्यप्रदेश में पिछले में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला। हालांकि, भोपाल और शहडोल जिलों में शीत लहर का असर रहा, जबकि शाजापुर, नरसिंहपुर और बैतूल में दिन का तापमान काफी कम दर्ज किया गया, जिससे ठंडक बनी रही। शहडोल में रात का तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। साथ ही पचपढ़ी (5.4), उमरिया (6.1), मंदसौर (6.3) और राजगढ़ (6.6) न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम रहा।
तापमान मामूली बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में लगभग सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3–3.5 डिग्री तक कम रहा।
भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल व सागर संभागों में यह 1.7–2.7 डिग्री तक कम रहा।
न्यूनतम तापमान अधिकतर जिलों में स्थिर रहा
भोपाल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री तक कम दर्ज हुआ।
इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल व सागर संभागों में 1.5–2.5 डिग्री तक कम रहा।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान:27.8 डिग्री – खरगौन
सबसे कम न्यूनतम तापमान:4.3 डिग्री – शहडोल
अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वातावरण में नमी काफी कम रहने से आसमान साफ है। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ने लगी है। अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह के बने रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ और शहर भी शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior Firing News: शराब के लिए पैसे न देने पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की जैकेट पहनकर फैलाई दहशत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें