Advertisment

VIT Bhopal Update: सरकार ने वीआईटी भोपाल को भेजा सख्त नोटिस, तोड़फोड़ और अव्यवस्था पर सात दिन में जवाब तलब

वीआईटी भोपाल में आगजनी और हंगामे के बाद सरकार ने चांसलर को धारा 41 के तहत नोटिस भेजा। सात दिन में जवाब नहीं मिला तो प्रशासक नियुक्त हो सकता है।

author-image
Wasif Khan
vit bhopal update

VIT Bhopal Update:सीहोर जिले में स्थित वीआईटी भोपाल यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर की रात भड़की हिंसा और आगजनी के बाद मामला अब सरकार के स्तर पर बेहद गंभीर हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के चांसलर को मप्र निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2007 की धारा 41(1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में विस्तृत जवाब मांगा है। विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि उचित स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो धारा 41(2) के तहत प्रबंधन बोर्ड को निलंबित कर यूनिवर्सिटी में प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है।

Advertisment
vit
कैंपस के अंदर के फुटेज।

यूनिवर्सिटी का तानाशाही रवैया

नोटिस में उस जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि वीआईटी परिसर को एक किले की तरह चलाया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि छात्रों को लगातार डराया-धमकाया जाता है। कई विद्यार्थियों के आई-कार्ड जब्त करने, प्रैक्टिकल में कम अंक देने की धमकी देने और परीक्षा से रोकने जैसे मामलों का उल्लेख किया गया है। यूनिवर्सिटी में करीब 15,000 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से लगभग 13,000 हॉस्टल में रहते हैं, इसलिए अव्यवस्थाओं का प्रभाव अधिक व्यापक बताया गया है।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Controversy: एससी संगठनों में बढ़ी नाराजगी, संतोष वर्मा को सुरक्षा देने की मांग, 30 सेकंड के वीडियो क्लिप को बताया भ्रामक

क्या है धारा 41 (1) और 41 (2)

धारा 41(1) सरकार को यह अधिकार देती है कि किसी निजी विश्वविद्यालय में गंभीर गड़बड़ी दिखने पर उसे नोटिस जारी कर पूछा जाए कि ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय को बंद क्यों न कर दिया जाए। वहीं धारा 41(2) सरकार को गजट आदेश जारी कर विश्वविद्यालय में प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार देती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग

4 हजार छात्रों ने किया प्रदर्शन

25-26 नवंबर की रात वीआईटी कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने खराब भोजन और दूषित पानी को लेकर लंबे समय से शिकायतें उठाई थीं। छात्रों का आरोप है कि घटिया खाने और गंदे पानी के कारण कई विद्यार्थी पीलिया से संक्रमित हुए। इसी बीच 19 वर्षीय छात्रा नेहा साहुकार की पीलिया के लक्षणों के दौरान मौत की खबर ने छात्रों के गुस्से को भड़का दिया। कॉलेज प्रशासन ने मौत की अफवाहों को गलत बताया, लेकिन छात्रों का असंतोष शांत नहीं हुआ।

Sehore VIT University Campus Violence 7

bhopal VIT University Violence1

bhopal VIT University Violence111

Sehore VIT University Campus Violence 4

Sehore VIT University Campus Violence 3
VIT कॉलेज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन की तस्वीरें।

कई छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हॉस्टल की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई, तो वार्डन और गार्ड्स ने उनके साथ हाथापाई की। इसके बाद करीब 4 हजार छात्र अचानक उग्र हो गए। उन्होंने परिसर में खड़ी बसों, कारों और एक एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में और बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर और बारिश का अलर्ट

परिस्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस की तैनाती

हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया। इसके बाद हालात काबू में आए, लेकिन यूनिवर्सिटी ने स्थिति सामान्य करने के लिए 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया। इसी घटनाक्रम के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी गठित की और रिपोर्ट आने के बाद अब प्रबंधन से सात दिनों में जवाब तलब किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Dowry Case: फेरों से पहले दूल्हे ने की 10 लाख की डिमांड, दहेज नहीं मिला तो मंडप से लौटी बारात, लड़की वालों ने हाइवे पर लगाया जाम

Advertisment
MP news VIT Bhopal VIT Bhopal Update VIT Bhopal water Bacteria VIT Bhopal issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें