Advertisment

MP Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में और बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर और बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में इस बार नवंबर ने 84 साल का ठंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भोपाल में तापमान 5.4 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी और कई शहरों में हल्की बारिश के आसार हैं।

author-image
Vikram Jain
bhopal breaks 84 year old cold record mp weather alert hindi news zvj

MP Weather Update December 2025: मध्यप्रदेश में इस बार सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में ठंड का असर तेज हवाओं के साथ लगातार बढ़ रहा है। नवंबर महीने में तापमान 84 साल बाद इतनी नीचे गिरा कि पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने भोपाल समेत अन्य शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कई शहरों में शीतलहर चलेगी। साथ ही विभाग ने चेतावनी दी है कि दिसंबर की शुरुआत भी और ज्यादा ठंडी रहेगी। इसके साथ ही राज्य के कई शहरों की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है।

Advertisment

नवंबर ने तोड़ा 84 साल का ठंड का रिकॉर्ड

भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र के अनुसार, इस बार नवंबर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले इतनी ठंड 30 नवंबर 1941 को दर्ज की गई थी, जब तापमान 6.4 डिग्री गिरा था। इस बार नवंबर का महीना लंबे समय बाद सबसे ठंडा साबित हुआ है।

आज से फिर बढ़ेगी कंपकंपी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 दिसंबर को राज्य में ठंड और बढ़ने वाली है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएँ तेज होंगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य शहरों में हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान करीब 25°C और रात का तापमान कुछ और नीचे जा सकता है।

दिसंबर भी दिखाएगा तेवर

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट की उम्मीद है। नवंबर के आखिरी दिनों में मिली हल्की राहत ज्यादा समय टिकने वाली नहीं है। दिसंबर की ठंड पिछले सालों की तुलना में ज्यादा कठोर हो सकती है। मध्यप्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

MP की हवा हुई और अधिक प्रदूषित

ठंड के साथ-साथ हवा का खराब स्तर भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मध्यप्रदेश के 98% शहरों में वायु गुणवत्ता खराब है। भोपाल और इंदौर में AQI 300 के पार दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में हवा भारी हो जाती है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।

MP Weather Update, MP Weather December 2025, Weather Forecast, IMD Alert, MP Weather news, Cold Wave, December Weather, India Weather Update, bhopal news, bhopal Weather

Weather forecast bhopal news imd alert mp weather weather MP Weather News mp weather update india weather update bhopal weather Cold Wave december weather MP Weather December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें