
Mahakal Darshan New System: उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया गया है, ताकि आम श्रद्धालुओं को सुचारु दर्शन की सुविधा मिल सके और व्यवस्थाएं नियंत्रित रहें।
Ujjain: महाकाल मंदिर में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन बंद, सिर्फ VVIP को मिलेगी अनुमति#MahakalTemple#UjjainNews#DarshanUpdate#NewYearRush#TempleRules#VVIPProtocol#MahakalDarshan#BreakingNews@DrMohanYadav51@MPTourismpic.twitter.com/xG1ksheirr
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 27, 2025
सिर्फ VVIP श्रद्धालुओं को विशेष प्रोटोकॉल सुविधा
महाकालेश्वर मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक जनप्रतिनिधि, न्यायिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, साधु-संत, शंकराचार्य और महामंडलेश्वर सहित सभी के लिए प्रोटोकॉल दर्शन की सुविधा बंद रहेगी। इस अवधि में केवल VVIP श्रद्धालुओं को ही विशेष प्रोटोकॉल दिया जाएगा।
हालांकि, आम श्रद्धालुओं के लिए सामान्य दर्शन और ₹250 शुल्क देकर शीघ्र दर्शन की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। इससे पहले मंदिर समिति ने भस्म आरती के लिए ऑनलाइन अनुमति भी बंद कर केवल ऑफलाइन व्यवस्था लागू की थी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/mahakal-darshan-new-system-2025-12-27-20-52-26.jpg)
तीन दिन में साढ़े 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आंकड़ों के अनुसार, 25 से 27 दिसंबर के बीच मात्र तीन दिनों में 5.50 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे। वहीं, 25 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
अवैध पार्किेंग को लेकर पुलिस सख्त
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। मंदिर क्षेत्र में अवैध पार्किंग और जाम की स्थिति से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। कई वाहनों पर चालान किया गया, वहीं कुछ गाड़ियों की हवा तक निकाल दी गई।
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर: सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश, ज्यादातर शहरों में कोहरा और कोल्ड वेव, जानें मौसम का हाल
शीघ्र दर्शन करने वालों में अफरा तफरी
शनिवार, 27 दिसंबर को महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। सबसे ज्यादा अफरा-तफरी 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वालों के बीच थी। जहां कई लोग भीड़ में दब गए। भारी भीड़ की सूचना पर महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने स्थिति को संभाला। दरअसल वीकेंड और नव वर्ष के चलते महाकाल मंदिर में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए महाकाल मंदिर में व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस सड़क पर उतरकर रास्ते से जाम हटवा रही है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश आरटीओ की नई गाइडलाइन: एमपी में एक्टिव नकली HSRP गिरोह, असली नंबर प्लेट के लिए ये है प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें