/bansal-news/media/media_files/2025/12/26/dewas-kv-rishwat-case-2025-12-26-09-53-55.jpg)
Dewas KV Rishwat Case: सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) भोपाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने केंद्रीय विद्यालय बीएनपी, देवास में पदस्थ कर्मचारी को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिल पास कराने के बदले घूस मांगने का आरोप है।
आरोपी सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट
सीबीआई एसीबी भोपाल ने 23 दिसंबर 2025 को दर्ज शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि केंद्रीय विद्यालय बीएनपी, देवास में पदस्थ सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट रंजन भारती ने सुरक्षा और मैनपावर सेवाओं से जुड़े बिल पास करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने गुरुवार, 25 दिसंबर को ट्रैप कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: MP में कड़ाके की ठंड का टॉर्चर: पचमढ़ी में पारा 3.6°, शीतलहर की चपेट में कई जिले, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
बैंक चैनल के माध्यम से ली रिश्वत
ट्रैप के दौरान आरोपी अधिकारी को बैंक चैनल के माध्यम से 60 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए पकड़ लिया गया। इसके बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी के परिसरों पर तलाशी की कार्रवाई भी शुरू की है। सीबीआई के अनुसार, मामले से जुड़े अन्य तथ्यों और संभावित संलिप्तता की जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें