Advertisment

MP में कड़ाके की ठंड का टॉर्चर: पचमढ़ी में पारा 3.6°, शीतलहर की चपेट में कई जिले, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। पचमढ़ी में पारा 3.6 डिग्री तक गिर गया है, जबकि कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे है। घने कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

author-image
Vikram Jain
mp weather update pachmarhi coldest new year forecast fog alerts hindi news zvj

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर।

Madhya Pradesh Weather December 2025 Update: मध्यप्रदेश में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पचमढ़ी में तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। 25 बड़े शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हुई, जिससे दिल्ली-भोपाल रूट की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण नए साल की शुरुआत भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के साथ होगी।

Advertisment

एमपी में ठंड और कोहरे की दोहरी मार

मध्यप्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है, जिससे कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम रहा। ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी महज 200 से 500 मीटर रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। भोपाल में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा मुश्किलें

मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से दो-तीन दिनों के भीतर मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं की रफ्तार और बढ़ेगी। प्रदेश में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 5 दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंड का असर और भी तीखा होने वाला है।

प्रदेश में शीतलहर का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आंकड़े के नीचे बना रहा, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है। आलम यह है कि खजुराहो से लेकर रतलाम और ग्वालियर से लेकर दमोह तक, पूरा प्रदेश घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा नजर आया, जिससे दृश्यता भी काफी कम रही।

Advertisment

दिल्ली-भोपाल रूट की ट्रेनें 8 घंटे तक लेट

घने कोहरे का सबसे बुरा असर रेल यातायात पर पड़ा है। दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली एक दर्जन से अधिक प्रमुख ट्रेनें 5 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमें शताब्दी, मालवा एक्सप्रेस और सचखंड जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

25 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे

एमपी के कई शहरों में बुधवार-गुरुवार की रात पारे में भारी गिरावट देखने को मिली। 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जहां पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, वहीं कई जिलों में पारा 5 से 9 डिग्री के बीच झूलता रहा।

प्रमुख शहरों का हाल:

  • ग्वालियर: 7.0°C
  • इंदौर: 7.5°C
  • भोपाल: 8.4°C
  • जबलपुर: 10.0°C

सबसे ठंडे अन्य जिले: राजगढ़ में पारा 5 डिग्री पर टिक गया, वहीं रीवा में 5.4, शाजापुर में 5.5, कल्याणपुर में 5.7, नौगांव में 6.4 डिग्री और शिवपुरी में 6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा खजुराहो, दतिया, गुना और उमरिया जैसे शहरों में भी तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सतना में 8.6 डिग्री, गुना में 8.8 डिग्री, खंडवा-रायसेन में 9 डिग्री, मलाजखंड में 9.1 डिग्री, मंडला में 9.2 डिग्री, खरगोन में 9.4 डिग्री, दमोह में 9.5 डिग्री, छिंदवाड़ा-टीकमगढ़ में 9.6 डिग्री और बैतूल में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह कई शहरों में कोहरा भी छाया रहा।

Advertisment

हिमालय में नया सिस्टम: MP में बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) प्रदेश में ठंड के तेवर और कड़े करेगा। वर्तमान में चल रही उत्तरी हवाओं के कारण भोपाल, इंदौर, राजगढ़ और शाजापुर में दिन के तापमान में भी भारी गिरावट आई है।

260 km/h की रफ्तार वाली 'जेट स्ट्रीम' का प्रहार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का जबरदस्त असर है। जमीन से 12.6 किमी की ऊंचाई पर यह बर्फीली हवा 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की तूफानी रफ्तार से बह रही है, जिससे पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है।

MP Weather Today, MP Weather Update, bhopal Weather, indore Weather, Madhya Pradesh Weather, MP Weather December 2025, Dense Fog Alert MP, Pachmarhi Weather, Western Disturbance, MP news Bhopal Fog News IMD Alert MP, Cold wave and fog alert Trains Delayed Fog MP, MP Winter News,  mp weather forecast

Advertisment
MADHYA PRADESH weather mp weather today mp weather update bhopal weather indore weather mp weather forecast western disturbance Pachmarhi Weather MP Weather December 2025 Dense Fog Alert MP Trains Delayed Fog MP MP Winter News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें