/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/ujjain-girls-hostel-news-2025-12-08-09-01-08.jpg)
Ujjain Girls Hostel News: उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में रविवार (7 दिसंबर) देर रात छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्रावास की करीब 15 लड़कियों को आंखों में तेज जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई। सभी को तुरंत महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आशंका है कि हॉस्टल के बाहर किसी वाहन से निकला धुआं या कोई अज्ञात गैस खिड़कियों से अंदर पहुंची, जिससे यह स्थिति बनी।
रात को शुरू हुई परेशानी
घटना रात लगभग 9:45 बजे की है। छात्रावास की छात्राओं ने बताया कि बाहर दशहरा मैदान में कुछ गाड़ियां खड़ी थीं और तभी अचानक धुएं जैसा एक तेज प्रभाव वाला पदार्थ विंडो से अंदर आ गया। देखते ही देखते कई छात्राओं की आंखों में जलन शुरू हो गई, खांसी तेज हो गई और सांस लेने में कठिनाई बढ़ गई। कुछ मिनटों में ही पूरे हॉस्टल में घबराहट फैल गई।
छात्रावास स्टाफ ने बिना देर किए सभी प्रभावित छात्राओं को महिदपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। एक छात्रा को उल्टी की शिकायत होने के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/ujjain-girls-hostel-news-3-2025-12-08-09-17-13.jpg)
छात्राओं का दावा- बाहर आई थीं कुछ गाड़ियां
कुछ छात्राओं के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले मैदान की ओर कुछ अज्ञात गाड़ियां घूमती दिखाई दी थीं। ठीक उसी समय धुएं या गैस जैसी गंध कमरे तक पहुंची। इसे लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी वाहन या किसी रासायनिक पदार्थ से निकला धुआं ही कारण हो सकता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि धुआं किस सोर्स से आया और उसका प्रभाव इतना तेज क्यों था।
प्राचार्य और हॉस्टल प्रभारी ने क्या कहा
छात्रावास प्राचार्य और प्रभारी अर्जुन सिंह दावरे ने कहा कि उन्हें भी छात्राओं ने यही बताया है कि बाहर मैदान में गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद ही यह असर अंदर महसूस हुआ। सभी 15 छात्राओं को अस्पताल में इलाज दिया गया है। एक छात्रा को छोड़कर सभी की स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि घटना किस वजह से हुई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस
स्थिति जानने अस्पताल पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक दिनेश जैन बोस रात में ही अस्पताल पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से पूरी जानकारी ली और डॉक्टरों से बेहतर उपचार की व्यवस्था पर चर्चा की। इसके बाद एसडीएम और एसडीओपी भी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं की हालत और घटना की परिस्थितियों के बारे में जानकारी जुटाई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/ujjain-girls-hostel-news-2-2025-12-08-09-18-13.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/ujjain-girls-hostel-news-1-2025-12-08-09-18-13.jpg)
स्थिति जानने अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक दिनेश जैन बोस
ये भी पढ़ें- MP Cold Wave: बादलों ने भोपाल में बढ़ाई ठंडक, प्रदेश में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
अधिकारियों ने छात्रावास पहुंचकर कमरों और आसपास के क्षेत्र की जांच की। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धुआं किस प्रकार खिड़कियों से अंदर पहुंचा और वह वास्तव में किस तरह का पदार्थ था। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की असली वजह सामने आएगी।
ये भी पढ़ें...
पेंच नेशनल पार्क में चार शावकों के साथ आई नजर जुगनू बाघिन, सड़क पार करते कैमरे में कैद
सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क (Madhya Pradesh Pench National Park) से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। जंगल सफारी (pench national park safari) के दौरान सैलानियों को जुगनू नामक एक बाघिन अपने चार नन्हे शावकों (Tiger and Boar Rescue) के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई। इस मनमोहक दृश्य को देखकर सफारी में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे और उन्होंने इस अद्भुत पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें