Advertisment

Singrauli Tree Cutting: सिंगरौली में बड़े पैमाने पर पेड़ कटाई पर कांग्रेस ने बनाई जांच टीम, जीतू पटवारी-उमंग सिंघार समेत ये 12 नेता शामिल

सिंगरौली में लाखों पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस ने 12 नेताओं की जांच टीम बनाई। समिति 11 दिसंबर को मौके पर जाकर पर्यावरणीय उल्लंघन और कोल ब्लॉक की प्रक्रिया की पड़ताल करेगी।

author-image
Wasif Khan
singrauli

Singrauli Tree Cutting: सिंगरौली जिले में घिराली कोल ब्लॉक के लिए तेज रफ्तार से हो रही लगभग छह लाख पेड़ों की कटाई ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। पर्यावरणीय नुकसान, जंगलों पर खतरे और कानूनों के उल्लंघन की आशंका के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक तथ्य अन्वेषण समिति बनाई है, जो 11 दिसंबर 2025 को मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जांच करेगी। इस समिति की अगुवाई प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी कर रहे हैं।

Advertisment

कांग्रेस ने पेड़ों की कटाई को असामान्य बताया

कांग्रेस का कहना है कि सिंगरौली में जिस तरह से पेड़ों को मशीनों से उखाड़ा जा रहा है, वह सामान्य प्रक्रिया नहीं है। पार्टी का आरोप है कि घिराली कोल ब्लॉक में वन संरक्षण कानून (Forest Conservation Act) और पर्यावरणीय मानकों (Environmental Norms) का पालन नहीं हुआ। कटाई की रफ्तार को कांग्रेस ने अनियंत्रित और असामान्य बताया है, जिससे हजारों एकड़ वन क्षेत्र पर खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- MP Cold Wave: बादलों ने भोपाल में बढ़ाई ठंडक, प्रदेश में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड

जांच समिति में शामिल ये कांग्रेसी नेता

तथ्य अन्वेषण समिति में कांग्रेस के 12 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, हिना कावर, विक्रांत भूरिया, ओंकार मरकाम, जयवर्धन सिंह और बाला बच्चन शामिल हैं। यह टीम 11 दिसंबर को सिंगरौली पहुंचकर जमीनी स्थिति का अध्ययन करेगी। टीम प्रभावित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से बात कर वास्तविकता की पड़ताल करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Satna Electricity Bill Notice: MP में बिजली कंपनी का गजब कारनामा, ₹12 के बकाया बिल के लिए उपभोक्ता को नोटिस

ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने की तैयारी

समिति यह समझने की कोशिश करेगी कि पेड़ों की कटाई की वास्तविक संख्या कितनी है और क्या इस प्रक्रिया में पर्यावरणीय अनुमति (Environment Clearance) और अन्य वैधानिक शर्तों का पालन हुआ या नहीं। कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय निवासियों और आदिवासी समुदायों को इस बड़े निर्णय से पहले विश्वास में नहीं लिया गया, जबकि जंगल और जलस्रोत उनकी आजीविका से सीधे जुड़े हैं। समिति वन विभाग और खनन से संबंधित अधिकारियों से भी जवाब मांगने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- Dharmendra Pradhan Bhopal: रामेश्वर जी विधानसभा में हफ्ते में एक दिन हर बच्चे को अंजीर, काजू खिलाओ... तो अब्दुल कलाम निकल सकता है

Advertisment

पर्यावरणीय उल्लंघनों पर कांग्रेस के सवाल

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कटाई शुरू करने से पहले आवश्यक सार्वजनिक सुनवाई (Public Hearing), पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन (EIA) और पुनर्वनीकरण (Reforestation) संबंधी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज किया गया। पार्टी का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर जंगल साफ करने की अनुमति जल्दबाजी में दी गई, जबकि यह क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। कांग्रेस ने इस मामले को सिर्फ खनन परियोजना नहीं, बल्कि पर्यावरण पर गंभीर खतरा बताया है।

mp congress jitu patwari mp congress news Singrauli News Singrauli MP Singrauli News singrauli news hindi singrauli news in hindi singrauli news latest singrauli news madhya pradesh Umang Singar Singrauli Tree Cutting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें