/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/shivpuri-accident-2025-12-13-21-52-40.jpg)
Shivpuri Accident: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में शनिवार, 13 दिसंबर दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चौदह महादेव मंदिर के पास यूरिया खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 22 वर्षीय युवक (किसान) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
करैरा में खाद से भर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 1 किसान की मौत, 2 गंभीर घायल#Karera#TractorAccident#FarmerTragedy#MPNews#AccidentUpdate#Narwar#BreakingNews#roadaccidentpic.twitter.com/b81Vafxvp4
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 13, 2025
हादसे में राजकुमार की मौत
जानकारी के मुताबिक, सरखड़पुर के एक युवक और कुछ अन्य लोग नरवर ब्लॉक के खाद वितरण केंद्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में यूरिया खाद भरकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच चौदह महादेव मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे तीन लोग उसके नीचे दब गए।
ये भी पढ़ें: Tikamgarh Tahsildar Misvihave: खाद लेने पहुंचे किसान से तहसीलदार ने कहा-अपनी ऐसी तैसी कराओ और दूसरे को जड़ा चांटा
हादसे के बाद घायलों को तुरंत नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने राजकुमार कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विनीत यादव (19) और केशव कुशवाह (26) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। नरवर पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें