/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/tikamgarh-tahsildar-misbehavior-2025-12-13-17-24-43.jpg)
Tikamgarh Tahsildar Misbehavior: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खाद संकट के बीच किसानों की परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब यूरिया वितरण के दौरान एक तहसीलदार का अभद्र व्यवहार सामने आया। बल्देवगढ़ में खाद वितरण केंद्र पर किसानों के साथ गाली-गलौज, थप्पड़ और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और किसानों के सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तहसीलदार की किसान से अभद्रता का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, बल्देवगढ़ विकासखंड में शुक्रवार, 12 दिसंबर को मंगल भवन में यूरिया खाद्य का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने किसानों अपशब्द बोले और खिड़की पर लटके एक किसान को पीछे से चांटा जड़ते हुए दूसरे किसानों को पीछे से पकड़कर लाइन से खींचकर अलग कर दिया। इसी दौरान एक किसान जब उनसे खाद के लिए आग्रह करने लगा तो उन्होंने कह दिया, ‘अपनी ऐसी तैसी कराओ’। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/dewatermark_1765628184379-2025-12-13-17-48-07.jpeg)
सफाई में तहसीलदार ने क्या कहा ?
वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार ने कहा, लोग लाइन तोड़कर आगे चले गए थे, जिस पर कुछ किसानों को आपत्ति थी। जिस पर उन्होंने व्यवस्था बनाने के लिए कुछ लोगों को खींचकर पीछे किया था।
खाद के लिए परेशान किसान की हो चुकी मौत
गौरतलब है कि हाल ही में टीकमगढ़ मुख्यालय पर 8 दिसंबर को एक किसान की खाद की लाइन में लगे होने के चलते तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में मौत हो गई थी। इसके बाद भी खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था नहीं बना पा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें