/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/pipariya-shankaracharya-avimukteshwaranand-dharm-sabha-2025-12-01-01-36-38.jpg)
पिपरिया में गौरक्षा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का प्रबोधन।
Pipariya Shankaracharya Avimukteshwaranand Dharm Sabha: नर्मदापुरम के पिपरिया में रविवार शाम आयोजित विशाल धर्म सभा में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन धर्म, राष्ट्रहित और गौ संरक्षण पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है जब गौ रक्षा के लिए ठोस कानून बने और जनता अपने वोट का उपयोग उसी दिशा में करे। उन्होंने मार्च में दिल्ली में होने वाले संत समागम की जानकारी देते हुए सभी संतों से इसमें शामिल होने की अपील की।
शंकराचार्य का गौ संरक्षण पर बड़ा बयान
रविवार को पिपरिया में आयोजित धर्म सभा में हजारों श्रद्धालु और साधु-संत पहुंचे। मंच पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गौ माता की रक्षा, सनातन परंपरा और सामाजिक जागरूकता पर गहन विचार रखे। उन्होंने कहा कि “गौ संरक्षण केवल भावना नहीं, बल्कि देश की आत्मा से जुड़ा विषय है।”
गौ संरक्षण के लिए कड़े कानून की मांग
शंकराचार्य ने गौ हत्या और अवैध परिवहन को रोकने के लिए एक सख्त राष्ट्रीय कानून की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा— “जो सरकार गौ रक्षा का कानून बनाए उसका समर्थन करें, और जो न बनाए, उसे वोट की ताकत से हटाएं।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गौ संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित करें।
/bansal-news/media/post_attachments/67e1b73b-ddc.webp)
मार्च में दिल्ली में संतों का महासम्मेलन
शंकराचार्य ने बताया कि कंप्यूटर बाबा के सहयोग से मार्च में दिल्ली में एक राष्ट्रव्यापी संत समागम आयोजित होगा। उन्होंने देशभर के साधु-संतों से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, ताकि किसी तरह की सुरक्षा समस्या न हो। क्योकि पूर्व में गांधी सरकार के दौरान गौ संरक्षण आंदोलन के दौरान गोलीबारी हुई थी।
‘मोदी रक्षित रक्षिता’ पर भी जताई राय
‘धर्मो रक्षित रक्षिता’ की तर्ज पर उन्होंने ‘मोदी रक्षित रक्षिता’ नाम से विचार पर भी चिंतन की बात कही और कहा कि इस पर संत समाज विचार करेगा।
ये खबर भी पढ़ें.. Cyclone Ditwah: श्रीलंका के चक्रवाती तूफान में फंसा MP का कारोबारी, दंपत्ति ने भूखे-प्यासे कार में गुजारी खौफनाक रातें
जनता के सवालों के दिए जवाब
सभा के दौरान शंकराचार्य ने मंच से लिखित प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। आध्यात्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या भक्तगण पहुंचे। (india cow protection law)
ये खबर भी पढ़ें.. IAS Santosh Verma Controversy: आईएएस संतोष वर्मा के फर्जीवाड़ा केस की फाइल खुली, बरी करने वाले जज पर हो सकती है कार्रवाई , जानें पूरा मामला
ये खबर भी पढ़ें.. Jabalpur Bus Accident: जबलपुर-डिंडोरी रूट पर बेकाबू बस पलटी, 15 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर, ड्राइवर पर केस
ये खबर भी पढ़ें.. IAS Verma JAYS Support: IAS वर्मा को जयस का समर्थन, इंदौर में बड़ा पैदल मार्च, कहा- तोड़-मरोड़कर पेश किया बयान
gau raksha strict law Demand, Shankaracharya Avimukteshwaranand, Cow Protection, gouraksha, Pipariya Dharm Sabha, Sanatan Dharma, Hindu Saints, Delhi Sant Samagam, MP News, Dharm Sabha, Computer Baba, Narmadapuram News, Pipariya News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें