
MP STF Action: मध्यप्रदेश में न्यू ईयर 2026 के जश्न से पहले स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशे का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है।
मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एमपी में नए साल के लिए बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। एसटीएफ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया की निगरानी में ट्रक को ट्रैक किया गया। लगभग 14 घंटे की सर्चिंग के बाद अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर ट्रक को रोका गया।
ट्रक के अंदर मिली लोहे की 'सीक्रेट सुरंग'
जांच के दौरान पुलिस को ट्रक में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन बारीकी से तलाशी लेने पर अधिकारी दंग रह गए। तस्करों ने ट्रक के अंदर लोहे की चादरों से एक गुप्त केबिन (सुरंग) तैयार किया था। जब इस केबिन को खोला गया, तो उसके अंदर गांजे के पैकेट ठूस-ठूस कर भरे हुए थे।
2 करोड़ रुपए कीमत का 600 किलो गांजा
एसटीएफ ने ट्रक से करीब 600 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 80 लाख से 2 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। गांजे के साथ पुलिस ने सीधी के अंकित विश्वकर्मा और सतना के धनंजय सिंह पटेल ​गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: देवास में हनी ट्रैप मामला: महिला ने प्रेम जाल में फंसाया, अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख
तीन राज्यों में फैला तस्करों का नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी अंकित और धनंजय ने एसटीएफ के सामने कुबूल किया है कि यह खेप उड़ीसा के संबलपुर से लोड की गई थी और इसे मैहर के जंगलों में उतारकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाना था। उनका नेटवर्क उड़ीसा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है।
पब और क्लबों में सप्लाई की थी तैयारी
एसपी भदौरिया के मुताबिक, नशे की बड़ी खेप भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के पब, क्लब और होटलों में सप्लाई करने का प्लान था। एसटीएफ ने एमपी के एक दर्जन से ज्यादा पेडलर की लिस्ट बनाई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें एक्टिव हैं। जल्द ही इस बड़े ड्रग माफिया नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें