Advertisment

Seoni Rishwat Case: फिर लोकायुक्त के शिकंजे में रिश्वतखोर, सिवनी में 15 हजार की रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब जबलपुर लोकायुक्त ने सिवनी में वेयरहाउस प्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Seoni lokayukta warehouse manager mukesh parmar arrested 15000 bribe dhanora  hindi news zvj

Seoni Warehouse Manager Arrest Rishwat Case Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला सिवनी से सामने आया है। जहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को धनौरा स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन कार्यालय के प्रबंधक मुकेश परमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह रिश्वत एक वेयरहाउस संचालक से, उसके धान खरीदी केंद्र पर कार्रवाई न करने के एवज में मांगी गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

मैनेजर ने की थी 25 हजार की डिमांड

दरअसल, जबलपुर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई आवेदक सुरेन्द्र जैन की शिकायत के आधार पर की है। धनौरा गांव निवासी सुरेंद्र जैन का वेयरहाउस नाई पिपरिया में है, जिसे धान खरीदी केंद्र बनाया गया था।

शिकायतकर्ता जैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को बताया कि वेयरहाउस मैनेजर मुकेश परमार (म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन शाखा, धनौरा) की अन्य वेयरहाउस संचालकों से मिलीभगत थी। परमार उनके वेयरहाउस में सुविधाओं के अभाव की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की धमकी दे रहे थे, ताकि वहाँ धान की खरीदी रोकी जा सके।

Seoni Warehouse Manager Rishwat Case1
आरोपी मैनेजर को पकड़ने के बाद वैधानिक कार्रवाई करती लोकायुक्त पुलिस।

सुविधाओं की कमी बताकर मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त निरीक्षक ब्रजमोहन जावरिया ने बताया कि वेयरहाउस संचालक सुरेन्द्र जैन ने मैनेजर से अनुरोध किया था कि वे वेयरहाउस में मौजूद कमियों को बाकायदा नोटिस जारी करके उन्हें बताएँ, ताकि वे तत्काल उन कमियों को दूर कर सकें। लेकिन मैनेजर परमार ने इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई न करने या शिकायत को आगे न बढ़ाने के एवज में जैन से सीधे 25,000 की रिश्वत की मांग कर डाली, जिसके बाद सुरेन्द्र जैन ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Jhabua Rishwat Case: 14,500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल, झाबुआ के जनजाति कार्य विभाग में लोकायुक्त का एक्शन, इसलिए मांगी थी घूस

लोकायुक्त का एक्शन, मैनेजर को रंगे हाथों दबोचा

आवेदक की शिकायत का सत्यापन करने के बाद जबलपुर लोकायुक्त टीम आरोपी मैनेजर को पकड़ने का प्लान तैयार किया। शिकायत सही पाए जाने पर, शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने ट्रैप दल का गठन किया। योजना के अनुसार, आवेदक सुरेन्द्र जैन 15 हजार की राशि लेकर धनौरा स्थित वेयरहाउस मैनेजर के कार्यालय पहुंचे। जैसे ही मैनेजर मुकेश परमार ने रिश्वत की रकम ली, सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान वेयरहाउस को बंद किया गया। ट्रैप दल में निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक राहुल गजभिए और निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें... Vidisha Bribe Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब विदिशा में रिश्वत लेते पकड़ाया सब इंजीनियर, रोड निर्माण के बिल पास करने मांगी थी घूस

Advertisment

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

लोकायुक्त टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त शिकंजा कसने के सरकार के इरादे को दर्शाती है।

ये खबर भी पढ़ें...Narsinghpur Rishwat Case: MP में नहीं थम रही रिश्वतखोरी, अब सहकारिता निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ाया, इसलिए मांगी थी घूस

ये खबर भी पढ़ें... Narmadapuram Rishwat Case: MP में 40 हजार की रिश्वत लेते कृषि उपसंचालक गिरफ्तार, घूस में 1 लाख रुपए और महंगी शराब की डिमांड

Advertisment

Seoni Warehouse Manager Rishwat Case, Seoni news, Seoni Warehouse Manager Arrest, jabalpur Lokayukt Action, jabalpur Lokayukt, Bribery Case MP, Seoni Warehouse Manager Mukesh Parmar Bribe, MP Warehousing Corporation

Seoni news Seoni Warehouse Manager Rishwat Case Seoni Warehouse Manager Arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें