/bansal-news/media/media_files/2025/12/18/gwalior-crime-news-criminals-attack-police-team-threat-to-kill-constable-hindi-news-zvj-2025-12-18-02-29-38.jpg)
ग्वालियर में हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस टीम के साथ की हाथापाई।
Gwalior Police Attack: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है। ताजा मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है, जहाँ अवैध कट्टा लेकर घूम रहे दो बदमाशों को जब पुलिस ने दबोचा, तो वे उलझ गए। बदमाशों ने न केवल ड्यूटी पर तैनात आरक्षक के साथ हाथापाई की, बल्कि जनता के सामने उसे जान से मारने की खुली धमकी भी दे डाली। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू में किया।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला
शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वे रक्षक पर ही हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। बुधवार को शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो कुख्यात अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब पुलिस अवैध हथियारों की सूचना पर इन बदमाशों का पीछा कर रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने की घेराबंदी
दरअसल, पड़ाव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो आदतन अपराधी, अशोक जाटव और विजय उर्फ भेंडा, शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई रोहित चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल सुदीप और कॉन्स्टेबल शिव कुमार की टीम गठित की।
आधे घंटे तक चला पीछा, फिर हुई झड़प
पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने लगे। करीब आधे घंटे तक चली दौड़भाग के बाद शिंदे की छावनी पेट्रोल पंप के पास बदमाशों की बाइक फिसल गई। जैसे ही सादा वर्दी में तैनात आरक्षक शिव कुमार ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, बदमाश आपा खो बैठे।
सरेआम दी जान से मारने की धमकी
तनाव बढ़ने पर बदमाश विजय उर्फ भेंडा ने आरक्षक शिव कुमार का गिरेबान पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर भीड़ जमा होने लगी, जिसे देखकर बदमाशों का दुस्साहस और बढ़ गया। बदमाश ने चिल्लाते हुए कहा, "यह तू गलत कर रहा है, अब तू मरेगा और मैं खुलकर कह रहा हूं कि मैं तुझे मारूंगा।" हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला। थोड़ी ही देर में वर्दीधारी पुलिस बल भी पहुंच गया, जिसके बाद दोनों बदमाशों को काबू कर थाने लाया गया।
हथियार और बाइक जब्त
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध कट्टा और जिंदा राउंड बरामद किया है। साथ ही उनकी मोटरसाइकिल (MP07-ZR2823) भी जब्त कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और उन पर लूट, चोरी व मारपीट के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
Gwalior Police Attack, Gwalior Police, Gwalior news, Gwalior Crime News, Criminals Attack Police, MP Police News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें