Advertisment

MP ESB Exams 2025 Update: ईएसबी की परीक्षा कैलेंडर में बड़ा बदलाव, चार अहम भर्ती परीक्षाएं अगले साल के लिए टलीं, ये है कारण

मध्यप्रदेश ईएसबी ने 2025 की चार प्रमुख भर्ती और पात्रता परीक्षाएं स्थगित कीं। सीमित परीक्षा केंद्र क्षमता के कारण अब ये परीक्षाएं 2026 में होंगी।

author-image
Wasif Khan
ESB

MP ESB Exams 2025 Update: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 2025 के परीक्षा कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल कर दिया है। जिन चार प्रमुख भर्ती और पात्रता परीक्षाओं का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को था, वे अब 2025 में नहीं होंगी। मंडल ने इन परीक्षाओं के लिए न तो नोटिफिकेशन जारी किया और न ही रूलबुक तैयार की। नई स्थिति साफ करती है कि उम्मीदवारों को अब 2026 के शेड्यूल का इंतजार करना होगा।

Advertisment

ESB
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल

कौन सी प्रमुख परीक्षाएं रुकीं

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, वनरक्षक क्षेत्ररक्षक जेल प्रहरी भर्ती, समूह 03 उपयंत्री परीक्षा और आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती, ये चारों परीक्षा इस साल की सूची से बाहर हो गईं। इन परीक्षाओं की पिछली भर्ती प्रक्रियाओं में कुल 13 लाख से अधिक आवेदन आए थे, इसलिए इस स्थगन का असर सीधे लाखों युवाओं पर पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें... Betul DJ Ban: शादी-समारोहों में DJ पूरी तरह बैन, देर रात तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ट्रैफिक जाम हुआ तो सील होगा मैरिज गार्डन

क्यों बदला प्राथमिकता क्रम

मंडल ने इस बार उन परीक्षाओं को आगे रखा जो मूल 2025 कैलेंडर में शामिल नहीं थीं। इनमें आबकारी आरक्षक भर्ती, पुलिस आरक्षक भर्ती, एसआई और एएसआई परीक्षा जैसे बड़े अभियान शामिल हैं। आबकारी आरक्षक परीक्षा हो चुकी है और उसका परिणाम लंबित है। पुलिस आरक्षक परीक्षा 30 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच चल रही है। सूबेदार व एएसआई परीक्षा 17 दिसंबर 2025 को तय है, जबकि पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी। ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 भर्ती के लिए 1.60 लाख आवेदन आए हैं और यह परीक्षा 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Constable Video: भोपाल में हवलदार की गुंडागर्दी, 250 रुपए के विवाद में सर्विस सेंटर कर्मचारी की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

सीटें सीमित, परीक्षा केंद्र कम

ईएसबी वर्तमान में राज्य के 50 ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं करा पा रहा है। इन सेंटरों की क्षमता रोजाना सिर्फ 25 से 30 हजार अभ्यर्थियों तक सीमित है। कई केंद्र तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर मानकों पर खरे नहीं उतरते, जिसके कारण बड़े पैमाने की परीक्षाओं को शेड्यूल करना मुश्किल हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: आपकी बेसिक पे कम नहीं दिखा पाएंगी कंपनी, अब CTC का 50% होगा मूल वेतन

Advertisment

बड़ी परीक्षाओं में पिछली बार आवेदन संख्या

2022 की वनरक्षक क्षेत्ररक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा में 10,13,529 आवेदन आए थे और पद थे 2285। उपयंत्री भर्ती 2024 में 32,606 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और पद थे 243। आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती में 1,21,923 आवेदन आए और पद थे 326। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में 1,85,118 आवेदन दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत, कई शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

MP news ESB MP news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें