/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/maihar-2025-12-25-08-20-47.jpg)
Maihar Accident News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में बुधवार-गुरुवार (24-25 दिसंबर) की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धान से लदी ट्रॉली से बाइक की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक रीवा से अपने गांव लौट रहे थे। हादसा मुकुंदपुर चौकी क्षेत्र के गुजरा टोल के पास हुआ, जहां टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रीवा से गांव लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक रीवा से किसी निजी काम से गए थे और रात में बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मैहर जिले के मैहर क्षेत्र में गुजरा टोल के पास आगे चल रही धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ही तीनों की मौत
हादसा इतना तेज था कि तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुकुंदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें