Advertisment

Rajgarh Child Beating Video: अमरूद तोड़ने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा... वीडियो वायरल, बाल कल्याण समिति ने की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक मासूम बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीटता दिख रहा है। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बगीचे से जामफल तोड़ लिए थे।

author-image
BP Shrivastava
एडिट
Rajgarh Child Beating Video

Rajgarh Child Beating Video: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के पोलखेड़ा गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक मासूम बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीटता दिख रहा है। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बिना पूछे एक बगीचे से कुछ जामफल (आमरूद) तोड़ लिए थे। यह घटना लगभग तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो शनिवार, 29 नवंबर को सामने आया।

Advertisment

वायरल वीडियो में जमीन पर जामफल बिखरे हुए दिखाई दे रहे  हैं और एक युवक बच्चे एक को पकड़े हुए है। बच्चा डरकर रोते हुए दोबारा न आने की गुहार लगा रहा है। इसके बावजूद युवक लगातार गाली-गलौज करते हुए डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। इस दौरान बच्चा अपनी टी-शर्ट में छिपाए हुए जामफल भी एक-एककर निकालकर जमीन पर फेंक रहा है और हाथ जोड़कर माफी मांगता है, लेकिन युवक उसे नहीं छोड़ता है।

दर्द से चीख रहा बच्चा

वीडियो में युवक अपने साथी से बार-बार "वीडियो बनाओ" कहता सुनाई देता है। बच्चा वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से उसे छुड़ाने की गुहार लगा रहा है। इसके बावजूद, युवक उसे धमकाते हुए डंडे से मारता रहता है। बच्चे के हाथ आगे करवाकर उन पर भी डंडे से वार किया जाता है, जिससे बच्चा दर्द से चीख उठता है।

अमरूद तोड़ने पर की पिटाई

सूत्रों के मुताबिक, जामफल का खेत पोलखेड़ा गांव के एक व्यक्ति का है। बच्चे ने बिना अनुमति फल तोड़ लिए थे, जिससे नाराज होकर खेत मालिक ने उसे पकड़ लिया और कथित तौर पर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में युवक को बच्चे को लगातार मारते हुए दिख रहा है।

Advertisment

कार्रवाई की मांग की

राजगढ़ अहिंसा वेलफेयर सोसायटी के मनीष दांगी ने कहा कि, यदि बच्चे के साथ मारपीट की घटना हुई है, तो इसके विरुद्ध अनिवार्य रूप से वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। नाबालिग पर किसी भी प्रकार की हिंसा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

वहीं राजगढ़ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साकेत शर्मा ने कि छोटे बच्चे को मारना कानून के खिलाफ है और ऐसा करना टोटली गलत है। उन्होंने माचलपुर थाना प्रभारी से कहा है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। बच्चे को पीटने वाले व्यक्ति की जांच कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साकेत शर्मा ने यह भी कहा कि अगर बच्चे को चोट लगी है, तो उसका सही इलाज कराया जाए।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Minister Attack: ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के काफिले पर नशेड़ी ने फेंका पत्थर, बाल-बाल बचे मंत्री

Advertisment

पुलिस बोली- परिजनों ने नहीं की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और वे बच्चे के साथ हुई इस अमानवीय घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। माचलपुर थाना प्रभारी TI पूजा परिहार ने बताया, कि इसकी सूचना आई जरूर थी, परन्तु बच्चे के घर वाले पीछे हट गए थे। बच्चे के परिजनों ने इस संबंध में कोई आवेदन थाने में नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: MP e-Attendance Rule: ग्वालियर में ई-अटेंडेंस पर कलेक्टर की सख्ती, अब उपस्थिति के हिसाब से मिलेगा वेतन, DEO ने जारी किया आदेश

Rajgarh Child Beating Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें