/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/mp-cabinet-minister-attack-2025-11-29-17-18-22.jpg)
MP Cabinet Minister Attack: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री के काफिले पर एक नशेड़ी ने हमला कर दिया। घटना ग्वालियर के माधोगंज धाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
शनिवार, 29 नवंबर को जब कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का काफिला सावरकर कॉलोनी से गुजर रहा था इसी दौरान नशे में धुत एक युवक ने अचानक पत्थर फेंक दिया। जिससे मंत्री बाल-बाल बच गए। पुलिस के मौजूद रहने के बावजूद युवक ने न केवल हमला किया बल्कि पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी करने लगा।
नशेड़ी युवक ने अचानक से गाड़ी पर पत्थर फेंका
जानकारी के मुताबिक, मंत्री कुशवाहा एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला सावरकर कॉलोनी के पास पहुंचा, अचानक एक नशेड़ी युवक सड़क पर आया और मंत्री की गाड़ी पर जोर से पत्थर फेंक दिया। गनीमत रही कि पत्थर उस हिस्से में लगा जहां मंत्री बैठे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने आरोपी को तत्काल दबोचा
हमले के बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत आरोपी युवक को पकड़ लिया, लेकिन वह नशे की हालत में था। जिससे वह पुलिस से भिड़ गया और हाथापाई करने लगा। पुलिस ने उसे काबू में कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल ?
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पहले भी नशे की हालत में इलाके में उपद्रव कर चुका है। घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
ये भी पढ़ें: Bhopal Accident Flex Worker: राजधानी में फ्लेक्स लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us