/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/pipariya-bhopal-road-nayagaon-bridge-collapse-video-photo-update-zvj-2025-12-01-16-26-00.jpg)
Nayagaon Bridge Collapse
Bhopal Pipariya Highway Nayagaon Bridge Collapse: मध्यप्रदेश के रायसेन के बरेली स्थित नयागांव के पास बना पुराना पुल सोमवार को अचानक भरभराकर ढह गया, पुल गिरने के समय उसके ऊपर से गुजर रहे बाइक और स्कूटी वाहन नीचे जा गिरे, जिससे 4 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में से पूर्व CRPF जवान देवेंद्र धाकड़ की भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुल टूटने से पिपरिया-भोपाल हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट है। यात्रियों को पिपरिया से होशंगाबाद होकर भोपाल जाने की सलाह दी गई है। सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है। मामले में लापरवाही के चलते प्रबंधक एए खान को सस्पेंड किया गया है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।
नयागांव पुल ढहने से पिपरिया–भोपाल मार्ग बंद
रायसेन जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब नयागांव के पास मौजूद 40 साल पुराना पुल अचानक टूटकर ढह गया। पुल पर गुजर रही बाइक्स और स्कूटी नीचे गिर गईं। इसके कारण एक मजदूर और चार बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को पहले बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल एम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान देवेंद्र सिंह धाकड़ की मौत हो गई। अन्य घायलों में जगदीश केवट, महेश केवट और देवेंद्र लोधी शामिल हैं।
मजदूरों की जान बची, एक घायल
हादसे के समय पुल पर छह मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। पुल ढहते ही मजदूरों ने दौड़कर अपनी जान बचाई, हालांकि एक मजदूर मलबे की चपेट में आ गया और घायल हो गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/bhopal-highway-pipariya-nayagaon-bridge-collapse-2025-12-01-17-02-02.jpeg)
बहन की विदाई से लौट रहा था युवक
इस हादसे में घायल 35 वर्षीय देवेंद्र धाकड़ भोपाल एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की बहन की शादी एक दिन पहले ही इसी बरेली–पिपरिया मार्ग पर गांव शिवनी के एक गार्डन में सम्पन्न हुई थी। सोमवार सुबह देवेंद्र बहन की विदाई देकर अपने गांव धोखेड़ा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। देवेंद्र पहले CRPF में सेवा दे चुके थे। उनकी पत्नी पटवारी हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम फैल गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/raisen-pul-hadsa-2025-12-01-20-28-33.jpg)
पुल टूटते ही बंद हुआ हाईवे
पुल टूटने से पिपरिया-भोपाल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा भोपाल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से रुक गया है। बरेली होते हुए भोपाल जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि बरेली-महेश्वर के पास स्थित स्टेट हाईवे का पुराना पुल टूट गया है, जिसके कारण बरेली-रायसेन मार्ग अनिश्चित समय के लिए बंद रहेगा। यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से भेज रहे हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/raisen-bridge-accident-2025-12-01-20-29-34.jpg)
वाहनों को सिलारी चौक पर रोका
इस घटना के बाद पुलिस ने सिलारी चौक पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है। यात्रियों को होशंगाबाद (नर्मदापुरम) होकर भोपाल जाने की सलाह दी जा रही है। यह मार्ग फिलहाल सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प बताया जा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/pipariya-nayagaon-bridge-collapse-2025-12-01-17-03-14.jpeg)
प्रबंधक एए खान को किया सस्पेंड
मामले में शुरुआती जांच बाद एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वर्तमान और पूर्व संभागीय प्रबंधकों व सहायक महाप्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। पुल हादसे की जांच के लिए मुख्य अभियंता गोपाल सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग
ये खबर भी पढ़ें...MP Dowry Case: फेरों से पहले दूल्हे ने की 10 लाख की डिमांड, दहेज नहीं मिला तो मंडप से लौटी बारात, लड़की वालों ने हाइवे पर लगाया जाम
ये खबर भी पढ़ें.. MP Police: अब QR कोड से सीधे DCP तक पहुंचेगी ट्रैफिक शिकायत, इंदौर में WhatsApp हेल्पलाइन, इन जिलों में भी स्मार्ट पुलिसिंग
ये खबर भी पढ़ें.. RGPV में करोड़ों की गड़बड़ियां: ABVP ने किया मंत्री इंदर सिंह के घर का घेराव, CBI जांच और धारा-54 लागू करने की मांग
Nayagaon Bridge Collapse, Pipariya Nayagaon Bridge hadsa, Pipariya Bhopal Highway, Raisen news Narmadapuram News, Pipariya news, Pipariya Bridge Accident, Pipariya Bhopal Route, Narmadapuram Police, mp news, bhopal news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें