Advertisment

RGPV में करोड़ों की गड़बड़ियां: ABVP ने किया मंत्री इंदर सिंह के घर का घेराव, CBI जांच और धारा-54 लागू करने की मांग

भोपाल के RGPV में करोड़ों की वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। ABVP ने ऑडिट रिपोर्ट छिपाने और फंड में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंत्री इंगर सिंह के घर पर प्रदर्शन किया और CBI जांच की मांग की।

author-image
Vikram Jain
bhopal abvp protest rgpv cbi investigation demand financial irregularities hindi news zvj

ABVP ने मंत्री आवास पर प्रदर्शन किया, CBI जांच की मांग।

Bhopal RGPV Scam ABVP Protest: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े तकनीकी विश्वविद्यालय RGPV (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर विवाद गहरा गया है। करोड़ों की गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के घर का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पूरे मामले की CBI जांच की मांग तेज कर दी।

Advertisment

छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि 2019–24 तक की ऑडिट रिपोर्ट छिपाई गई, फाइनेंशियल रिकॉर्ड गायब हैं और करीब 100 करोड़ का कॉरपस फंड संदिग्ध है। ABVP ने विश्वविद्यालय में धारा-54 लागू करने और उसे राज्य सरकार के नियंत्रण में लेने की मांग उठाई है।

ABVP ने मंत्री का घर घेरकर जताया विरोध

एमपी के प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालय RGPV में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप एक बार फिर तेज हो गए हैं। इन आरोपों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के घर पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने RGPV में हुई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। बाद में संगठन ने मंत्री को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की CBI जांच की मांग रखी। 

RGPV में करोड़ों की अनियमितताएँ!

छात्र संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपए की हेराफेरी हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच केवल CBI ही कर सकती है। ABVP ने दावा किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2019-20 से लेकर 2023-24 तक की ऑडिट रिपोर्ट जानबूझकर छिपाकर रखी है। यह कदम करोड़ों रुपए की गड़बड़ियों को ढकने के लिए उठाया गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Nayagaon Bridge Collapse: भोपाल-पिपरिया रोड पर नयागांव का पुल ढहा, कई वाहन गिरे, पूर्व सैनिक की मौत, 3 घायल, प्रबंधक सस्पेंड

फाइनेंशियल रिकॉर्ड गायब, बिना रिकॉर्ड तोड़ी गईं FD

ABVP ने कहा कि कई वित्तीय लेन-देन बिना किसी अधिकृत आदेश के किए गए। बैंक खातों का सही रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और कई एफडी समय से पहले तोड़ी गईं, जिन्हें खातों में दर्ज भी नहीं किया गया।

छात्र संगठन ने लगाए ये मुख्य आरोप

  • छात्रों के हितों के लिए तय फंड का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग।
  • बिना अनुमति बड़े वित्तीय लेन-देन और बैंक खातों का अधूरा रिकॉर्ड।
  • कई एफडी बिना रिकॉर्ड संचालित, समय से पहले तोड़ी गईं और खातों में दर्ज नहीं।
  • बैंक द्वारा पेनल्टी काटे जाने पर विश्वविद्यालय की कोई आपत्ति नहीं।
  • लगभग 100 करोड़ का कॉरपस फंड संदिग्ध या उपलब्ध नहीं।
  • विश्वविद्यालय में वित्तीय नियंत्रण और निगरानी तंत्र लगभग न के बराबर।
Advertisment

दिशा से भटक गया तकनीकी विश्वविद्यालय

एबीवीपी प्रांत मंत्री चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी तथ्य दिखाते हैं कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से संगठित तरीके से आर्थिक गड़बड़ियां की जा रही हैं और उन्हें छिपाया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि ऑडिट रिपोर्ट सामने आ जाए तो कई बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं, इसलिए उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें..Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग

आरोप- अकादमिक व्यवस्था भी बदहाल

ABVP के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल आर्थिक अनियमितताओं से जूझ रहा है, बल्कि अकादमिक व्यवस्था भी पूरी तरह अव्यवस्थित है।

Advertisment
  • परीक्षाओं में देरी
  • रिजल्ट जारी करने में अनियमितता
  • छात्रों की शिकायतों का समाधान न होना

ये समस्याएँ RGPV में आम हो चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... MP Dowry Case: फेरों से पहले दूल्हे ने की 10 लाख की डिमांड, दहेज नहीं मिला तो मंडप से लौटी बारात, लड़की वालों ने हाइवे पर लगाया जाम

धारा-54 लागू करने की उठाई मांग

ABVP ने मांग की है कि RGPV में धारा-54 लागू कर विश्वविद्यालय को तुरंत राज्य सरकार के नियंत्रण में लिया जाए। इसके अलावा संगठन ने पुराने समय से लंबित मांग दोहराई कि विश्वविद्यालय को तीन क्षेत्रीय इकाइयों में विभाजित किया जाए, ताकि अकादमिक और प्रशासनिक दबाव कम हो। संगठन का कहना है कि जब तक मामले में कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें...MP Police: अब QR कोड से सीधे DCP तक पहुंचेगी ट्रैफिक शिकायत, इंदौर में WhatsApp हेल्पलाइन, इन जिलों में भी स्मार्ट पुलिसिंग



RGPV scam, ABVP protest, CBI investigation demand, financial irregularities RGPV, VIT Bhopal issues, ABVP, bhopal news, Minister Inder Singh Parmar

bhopal news ABVP Minister Inder Singh Parmar RGPV scam ABVP Protest CBI Investigation Demand financial irregularities RGPV VIT Bhopal issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें