
रिपोर्ट:कमलेश सारड़ा, नीमच
Neemuch Train Engines Collide: नीमच जिले में हिंगोरिया फाटक के पास सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। (उज्जैन )
रेलवे ट्रैक पर खड़े एक इंजन से ओएचई (OHE) निरीक्षण यान (इंजन) के टकराने से दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 रेलवे कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। (मध्यप्रदेश | टॉप न्यूज)
ट्रैक पर पहले से खड़ा था एक इंजन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर पहले से ही एक इंजन खड़ा था। तभी तेज गति से आ रहा दूसरा निरीक्षण यान (ओवरहेड इक्विपमेंट चेक करने वाला वाहन) उसी ट्रैक पर पहुंच गया और सीधे खड़े इंजन से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पास खड़े कर्मचारी भी घायल हो गए। हालांकि, समय रहते बड़ा नुकसान और जनहानि होने से बचाव हो गया।
तकनीकी टीम ने पहुंचकर हटवाए इंजन
घायल कर्मचारी भारतीय रेलवे के ही हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने क्षतिग्रस्त इंजनों को हटाने और रेलवे ट्रैक को सुचारु करने का कार्य शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थलों पर चलेंगी 10 नई कैंटर बसें, बिना बुकिंग भी कर सकेंगे सफारी
रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
फिलहाल अधिकारियों ने हादसे के कारणों पर औपचारिक बयान देने से इनकार किया है। तकनीकी स्तर पर घटना की जांच की जा रही है, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। नीमच रेलवे ट्रैक पर हुई इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं और संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के असल कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें