/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-farmer-protest-2025-12-08-13-30-09.jpg)
MP Farmer Protest Barwah-Dhamnod Road Blockade: महेश्वर तहसील (Maheshwar News) के किसानों ने सिंचाई के लिए रात में मिल रही बिजली आपूर्ति के विरोध में सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया। किसानों (MP Farmer Protest) ने अपनी मांग पूरी न होने तक बड़वाह-धामनोद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
धरगांव के भार्गव स्थित उमिया माता गेट पर सुबह 11 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ। इस प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सैकड़ों किसानों ने सड़क पर बैठकर बिजली कंपनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों की मांग है कि सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति को तत्काल दिन में 10 घंटे किया जाए। इस बीच दो घंटे से सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को थाना प्रभारी दीपक यादव ने अनाउंसमेंट कर चेताया कि यदि किसानों द्वारा सड़क से जाम नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी। जिसके बाद किसान और आक्रोशित हो गए।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-farmer-protest-2025-12-08-14-08-15.jpg)
उत्पादन और आय पर पड़ रहा असर
किसानों के मुताबिक, रात के अंधेरे में खेतों में सिंचाई करना खतरे से खाली नहीं होता है। जंगली जानवरों के हमले, सर्पदंश समेत अन्य दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इन जोखिमों की वजह से किसान फसलों को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे उनके उत्पादन और आय पर असर पड़ रहा है।
मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम
किसानों ने चेताया है कि रात में सिंचाई के समय किसी भी तरह की अनहोनी या दुर्घटना होती है तो, इसके लिए सरकार, प्रशासन और बिजली कंपनी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। किसान नेताओं के मुताबिक, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका चक्काजाम जारी रहेगा।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
चक्काजाम के बाद से बड़वाह-धामनोद मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। जिससे अन्य यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। सूचना पर पुलिस, प्रशासन और बिजली कंपनी के अफसर पहुंचे। क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थलों पर चलेंगी 10 नई कैंटर बसें, बिना बुकिंग भी कर सकेंगे सफारी
किसान अपनी मांगों पर अड़े गए
आक्रोशित किसानों से मौजूद अधिकारियों ने बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही। हालांकि फिर भी किसान नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। तहसीलदार कैलाश सस्त्या, थाना प्रभारी दीपक यादव और बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद है। किसानों को समझाने की काशिश जारी है।
एसडीएम ने कहा- टाइम में करेंगे बदलाव
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-farmer-protest-2025-12-08-13-58-47.jpg)
मौके पर पहुंची एसडीएम पूर्वा मण्डलोई ने किसानों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया, हम कल मीटिंग कर ही रहे थे। आपकी मांग को ऊपर ले जाएंगे और बिजली के समय में बदलाव करेंगे।
ये भी पढ़ें: वीआईटी विश्वविद्यालय में छुट्टियां फिर बढ़ीं, एकेडमिक एक्टिविटी 20 दिसंबर के बाद, सभी छात्रों को भेजा गया ईमेल
एसडीएम के अश्वासन को खारिज किया
किसानों ने एसडीएम के आश्वासन को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि जब तक सांसद, विधायक और राज्यसभा सांसद मौके पर नहीं आते और ऊर्जा मंत्री से तत्काल चर्चा कर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ
किसानों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय किसान महासंघ इंदौर संभाग के सहमंत्री गौरी शंकर पाटीदार भी धरने पर बैठे हैं। करीब एक घंटे से लगातार सड़क पर जाम लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें:पूर्व MLA की वकील बेटी को गुंडा घोषित करना पुलिस को पड़ा महंगा, कोर्ट ने TI-SI पर लगाया 2 लाख का जुर्माना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें