/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-national-park-canter-bus-2025-12-08-11-38-11.jpg)
MP National Park Canter Bus: मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटन स्थलों के लिए 10 नई कैंटर बसें (MP National Park Canter Bus) चलेंगी। जिससे पर्यटक एक सुरक्षित और रोमांचक सफारी कर सकेंगे। खास बात ये है कि पर्यटक बिना बुकिंग भी सफारी का लुत्फ उठा सकते है। (MP Canter Bus)
सोमवार, 8 दिसंबर को पन्ना नेशनल पार्क के मंडला गेट से 10 नई कैंटर बसें रवाना हुई, जिसे मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM Mohan Yadav) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन आरामदायक बसों के माध्यम से अब पर्यटक अधिक सुविधाजनक तरीके से जंगल सफारी के रोमांचक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।
बुकिंग नहीं तो टेंशन नहीं! गेट पर करा सकेंगे सफारी बुक, पन्ना नेशनल पार्क से CM यादव ने दी हरी झंडी#PannaNationalPark#SafariBooking#mpnews#WildlifeAdventure#EcoTourism#NatureLovers#CMYadav#WildlifeSafarispic.twitter.com/UV8ABgOqZs
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 8, 2025
बस में कितने पर्यटक बैठ सकेंगे ?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/mp-canter-bus-2025-12-08-11-56-54.jpg)
प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने यह अहम कदम उठाया है।
ये 10 नई कैंटर बसें विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में उपलब्ध कराई गई हैं।
इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं।
कैंटर बस की क्या है खासियत ?
ये कैंटर बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं।
जिससे पर्यटकों को वन्यजीवों का बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
ये बसें बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल, वन विभाग ने रातभर पहरा देकर किया रेस्क्यू
क्या सफारी के लिए जरूरी है बुकिंग ?
इन नई कैंटर बसों के संचालन से उन पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी जो ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने के कारण सफारी से वंचित रह जाते थे।
गेट पर बुकिंग: अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के एंट्री गेट पर ही इन कैंटर बसों में सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी।
बुकिंग शुल्क: इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति, प्रति राउंड लगभग 1150 से 1450 रुपए तक शुल्क देना होगा।
कहां-कहां चलेंगी ये कैंटर बसें ?
10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों और पर्यटन स्थलों पर चलाई जाएगी। जिसमें बांधवगढ़ ( Bandhavgarh National Park), कान्हा ( kanha national park), पेंच (Pench National Park), पन्ना (Panna National Park), परसिली (Parasili National Park) (सीधी) सहित अन्य स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: पेंच नेशनल पार्क में चार शावकों के साथ आई नजर जुगनू बाघिन, सड़क पार करते कैमरे में कैद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें