/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/mp-md-drug-factory-2025-11-28-18-58-45.jpg)
MP MD Drug Factory: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध एमडी (मेथाइलडाईऑक्सी) ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 2.85 किलो तैयार एमडी ड्रग और लगभग 10-12 किलो सूखा मिश्रण बरामद किया, जो आगे एमडी ड्रग तैयार करने में उपयोग किया जाना था। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है।
अवैध फैक्ट्री से केमिकल, ड्रायर और मैन्युफैक्चरिंग उपकरण जब्त
नारकोटिक्स टीम को मौके से बड़े पैमाने पर केमिकल, प्रोसेसिंग इक्विपमेंट, बर्तन, तरल रसायन, ड्रायर और ड्रग मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री मिली। इससे यह साफ हो गया कि यहां लंबे समय से एक सक्रिय सिंथेटिक ड्रग लैब संचालित हो रही थी।
तीन आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स विंग ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है। टीम सप्लाई चैन, नेटवर्क, फंडिंग और अन्य जुड़े लोगों की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Indore Journalist Attacked: BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात
जांच जारी
नारकोटिक्स विभाग का कहना है कि यह केवल एक शुरुआत है और जल्द ही जिले में सक्रिय ड्रग नेटवर्क के बाकी हिस्सों का भी खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sagar Historysheeter Pitai: सागर में हिस्ट्रीशीटर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, VIDEO Viral
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें