/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/sagar-historysheeter-pitai-2025-11-28-18-29-28.jpeg)
Sagar Historysheeter Pitai: मध्यप्रदेश के सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुर में एक हिस्ट्रीशीटर सुशील चौबे (40) की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात 25 नवंबर की रात को हुई थी, लेकिन शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में आरोपी बेखौफ होकर बदमाश को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
सागर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल#Sagar#Violence#YouthMurder#ViralVideo#PoliceInvestigation#mpnews#bansalnewsmpcg#madhayapradeshpic.twitter.com/g3OxE0D0o4
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 28, 2025
वीडियो में दिखा बर्बरता का मंजर
बरीब 15 लोग: सामने आए वीडियो में करीब 15 लोग हाथों में डंडे लेकर सुशील चौबे के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं।
मारपीट के निर्देश: वीडियो में आरोपी एक-दूसरे से "इसके पैर तोड़ दो" कहते सुने जा रहे हैं।
घसीटने की बात: इसी दौरान एक युवक सुशील को घसीटने की बात भी कह रहा है, जो मारपीट की गंभीरता को दर्शाता है।
घटनाक्रम और मौत
विवाद और मारपीट: पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर की रात सुशील चौबे (निवासी बाहुवली कॉलोनी) लाजपतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया।
गंभीर चोटें: विवाद के बाद आरोपियों ने डंडों से सुशील को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के दौरान मौत: घायल सुशील को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 27 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार का आरोप और मांग
सुशील के बड़े भाई सुधीर चौबे ने बताया कि लाजपतपुर में कुछ लोगों ने उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने तुलसी प्रजापति और अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है, हालांकि मारपीट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
सुधीर चौबे ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि सुशील चौबे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, और उसकी मौत इलाज के दौरान हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट में मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा, प्रदेश में अगले दो दिन तक नहीं बदलेगा मौसम
हिस्ट्रीशीटर था मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतक सुशील चौबे कोतवाली और गोपालगंज थाने का निगरानी बदमाश था। उसके खिलाफ पूर्व में पैसे छीनने, मारपीट करने जैसे करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे।
ये भी पढ़ें: Indore Journalist Attacked: BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें