Advertisment

Khargone Patwari Rishwat: खरगोन में मंडलेश्वर पटवारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

महेश्वर में लोकायुक्त टीम ने पटवारी छतरसिंह चौहान को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने जमीन नामांतरण के लिए पैसों की डिमांड की थी।

author-image
Rahul Garhwal
Khargone Patwari Rishwat Chhatarsingh Chauhan hindi news

सफेद शर्ट में पटवारी छतरसिंह चौहान

Khargone Patwari Rishwat: खरगोन जिले के महेश्वर तहसील में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने पटवारी छतरसिंह चौहान को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कार्रवाई टप्पा कार्यालय के पटवारी भवन में की गई।

Advertisment

नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार

लोकायुक्त डीएसपी आनंद चौहान के अनुसार पटवारी ने शिकायतकर्ता हरियाली से जमीन नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। शुक्रवार को दिए गए 25 हजार रुपये पहली किस्त थे।

RI ऑफिस में हो रहा था लेनदेन

पटवारी को RI पटवारी कार्यालय में पैसे लेते समय पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम ने दोपहर 1:30 बजे कार्रवाई शुरू की और यह लगभग शाम 5 बजे तक चली। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Advertisment

Khargone Patwari Rishwat Khargone Mandleshwar Patwari Arrest Mandleshwar Patwari Rishwat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें