Advertisment

MPPSC ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी: इन महीनों में होंगे प्री और मेन्स के एग्जाम, राज सेवा-2025 का मामला हाईकोर्ट में लंबित

एमपीपीएससी ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया। राज्य सेवा प्री 26 अप्रैल, मेन्स सितंबर में होंगे। 10 प्रमुख परीक्षाएं जनवरी से सितंबर तक। पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Wasif Khan
mppsc 2026

MPPSC 2026 Exam Calender Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार अगले साल जनवरी से सितंबर के बीच कुल 10 प्रमुख परीक्षाएं कराई जाएंगी। सभी शामिल परीक्षाओं के विज्ञापन इसी माह जारी किए जाएंगे, जिनमें पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी जाएगी। राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है।

Advertisment

जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत 4 जनवरी 2026 से असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) कंप्यूटर साइंस परीक्षा से होगी। इसके बाद 22 फरवरी को उप संचालक प्राचार्य (वर्ग-2) परीक्षा कराई जाएगी। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (State Engineering Service) परीक्षा 22 मार्च 2026 को आयोजित होगी। राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल को प्रस्तावित है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा रुचि रहती है।

mppsc
आयोग के अनुसार अगले साल जनवरी से सितंबर के बीच कुल 10 प्रमुख परीक्षाएं कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज

Advertisment

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती तीन चरणों में

आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को तीन चरणों में कराने का निर्णय लिया है। पहला चरण 12 जुलाई, दूसरा चरण 2 अगस्त और तीसरा चरण 30 अगस्त 2026 को आयोजित होगा। एमपीपीएससी तीन साल में चौथी बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती कराने जा रहा है। इस भर्ती में लगभग 1500 पदों के लिए परीक्षा होने की संभावना है। इससे पहले 2022 में 1669 और 2024 में 1918 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी।

ये भी पढ़ें- JNV Bhopal 2 Child Missing: सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट, कार्रवाई के डर से नवोदय से भागे, 12 दिसंबर के बाद से लौटे नहीं, तलाश जारी

राज्य सेवा 2025 का मामला हाईकोर्ट में अटकी

कैलेंडर में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2026 का भी उल्लेख किया गया है, जो 7 से 12 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं वन सेवा मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है। हालांकि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख तय नहीं की गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और अगला निर्णय न्यायालय के आदेश के बाद लिया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें- उज्जैन में 9 साल की बच्ची की हत्या: पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, नाकाम रहा तो बोरी में भरकर मोगरी से पीटा

30 दिसंबर तक जारी होंगे विज्ञापन

एमपीपीएससी के अनुसार कैलेंडर में शामिल सभी परीक्षाओं के विज्ञापन 30 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 से 12 अन्य परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं, जिनके विज्ञापन मार्च-अप्रैल से दिसंबर 2026 के बीच जारी किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि इन परीक्षाओं की तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- JNV Bhopal 2 Child Missing: सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट, कार्रवाई के डर से नवोदय से भागे, 12 दिसंबर के बाद से लौटे नहीं, तलाश जारी

Advertisment
MPPSC apply for MPPSC mppsc news MPPSC News Hindi MPPSC 2026 Exam Calender Update mppsc 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें