Advertisment

MP Tiger Accident: रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल, वन विभाग ने रातभर पहरा देकर किया रेस्क्यू

मध्यप्रदेश रायसेन जिले के बाड़ी वन क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाघ को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। रातभर वन विभाग के उसकी सुरक्षा की और सुबह वन विहार लाया गया।

author-image
BP Shrivastava
MP Tiger Accident

रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल। उसे रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल लाया गया।

MP Tiger Accident: मध्यप्रदेश रायसेन जिले के बाड़ी वन क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अज्ञात वाहन ने देर रात एक बाघ (Tiger) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाघ घायल (Tiger Accident) हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीमों ने पूरी रात मौके पर पहरा दिया ताकि बाघ किसी अन्य खतरे में न पड़े।

Advertisment

घायल बाघ को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया

सुबह होते ही वन बिहार भोपाल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू कर भोपाल ( वन विहार) ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र रातापानी टाइगर रिजर्व और सिंघोरी अभयारण्य (Sanctuary) से लगा हुआ है, जहां अक्सर बाघों की आवाजाही रहती है।

ये भी पढ़ें: Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता शावक की मौत, एक दिन पहले सीएम ने जंगल में मादा चीता वीरा के साथ छोड़ा था

Advertisment

घटना सिंघोरी अभयारण्य के पीपलवाली क्षेत्र की

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-45 भोपाल-जबलपुर मार्ग के पास जंगलों में बाघ दिखाई देने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। घटना सिंघोरी अभयारण्य के पीपलवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:Kuno Cheetah Accident: कूनो से भटके दो चीतों में एक की मौत, आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दूसरे की तलाश जारी

van vihar MP Tiger Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें